scorecardresearch
 

WhatsApp नहीं मानेगा दिल्ली HC का आदेश, पॉलिसी पर कायम रहेगी कंपनी

व्हाट्सऐप हाल ही में एक नई पॉलिसी लाई है जिसके तहत यूजर के डेटा फेसबुक के साथ शेयर किए जाएंगे. दिल्ली हाई कोर्ट ने 25 सितंबर से पहले फेसबुक के साथ शेयर किए गए डेटा को डिलीट करने का आदेश दिया था लेकिन कंपनी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
क्या व्हाट्सऐप दिल्ली HC के आदेश का उलंघन करेगा?
क्या व्हाट्सऐप दिल्ली HC के आदेश का उलंघन करेगा?

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले दिनों व्हाट्सऐप से 25 सितंबर से पहले कलेक्ट किए गए यूजर डेटा को डिलीट करने का आदेश दिया था लेकिन ऐसा करने से WhatsApp ने इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए यूजर्स डेटा को अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करने का फैसला किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाटस्ऐप के प्रवक्ता ऐन येह ने मैशेबेल इंडिया से कहा है , ' हाई कोर्ट के ऑर्डर से हमारी बनाई गई पॉलिसी और टर्म्स ऑफ सर्विस अपडेट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.' कंपनी ने यह भी कहा है कि प्लान के मुताबिक वो हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद व्हाट्सऐप यूजर्स के डेटा फेसबुक के साथ शेयर करेंगे.

एक महीने तक के लिए कंपनी ने व्हाट्सऐप यूजर्स को डेटा न शेयर करने का ऑप्ट आउट ऑप्शन दिया था. कोर्ट ने व्हाट्सऐप से यह भी कहा था कि जिन यूजर्स ने उस पॉलिसी के लिए हामी भरी है उनका भी डेटा फेसबुक के सर्वर से डिलीट किया जाए.

Advertisement

जर्मनी ने फेसबुक को व्हाटस्ऐप का डेटा कलकेक्ट करने पर लगाया है बैन
भले ही व्हाट्सऐप दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का उलंघन करते हुए डेटा न डिलिट करने का फैसला लिया है, लेकिन जर्मनी में ऐसा नहीं है.

जर्मनी की एक वॉचडॉग ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सऐप का यूजर डेटा फेसबुक के साथ शेयर करना नेशनल डेटा प्रोटेक्शन कानून के खिलाफ है. रेग्यूलेटरी बॉडी ने फेसबुक को यह भी आदेश दिया है कि जितने यूजर्स के व्हाट्सऐप डेटा फेसबुक के साथ शेयर किए गए हैं उन्हें सर्वर से हटा ले.

हैंबर्ग के डेटा प्रोटेक्शन एंड फ्रीडम ऑफ इनफॉर्मेशन के कमिशनर जॉनेस कैस्पर ने फेसबुक को यह याद दिलाते हुए कहा कि 2014 में जब व्हाट्सऐप का अधिग्रहण कर रही थी तो व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स से वादा किया था कि वो उनके डेटा शेयर नहीं करेगी.

Advertisement
Advertisement