व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए एक नया अपडेट वर्जन 2.12.250 जारी किया है जिसमे 5 नए फीचर शामिल किए गए हैं. व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट में कुछ खास बदलाव भी किए गए हैं. जैसे मैसेज पढ़ कर उसे अनरीड करना या किसी एक के चैट को म्यूट करना. इस अपडेट में व्हाट्सऐप ने कुछ नए इमोजी भी डाले हैं.
हम आपको फोटो के जरिए बताते हैं व्हाट्सऐप के 5 नए फीचर
कस्टम नोटिफिकेशन
इस फीचर के जरिए आप अलग अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग रिंगटोन या नोटिफिकेशन साउंड लगा सकते हैं. पहले व्हाट्सऐप पर सभी के लिए एक नोटिफिकेशन साउंड होती थी
मार्क ऐज अनरीड
व्हाट्सऐप के नए अपडेट में आप किसी के मैसेज को पढ़कर मार्क ऐज अनरीड कर सकते हैं. हालांकि इस फीचर से सेंडर को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि सेंडर को ब्लू टिक ही दिखाई देगा. यह सिर्फ आपको रीड और अनरीड मैसेज को फर्क करने में मदद करेगा.
व्हाट्सऐप कॉल पर लोवर डेटा कंसम्पशन
अगर आप व्हाट्सऐप कॉल के दौरान चाहते हैं कि आपका व्हाट्सऐप ऐप कम डेटा खर्च करे तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर डेटा के खर्च को कम कर सकते हैं.
म्यूट इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट
इस अपडेट के साथ आपको किसी भी एक कॉन्टैक्ट जो आपको पसंद ना हो उसे म्यूट कर सकते हैं. पहले व्हाट्सऐप पर हम सिर्फ ग्रुप कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते थे.
नए इमोजी और उनके स्कीन टोन
व्हाट्सऐप ने कुछ नए इमोजी को नए अपडेट में जगह दी है जिनमें से सबसे चर्चित मिडिल फिंगर इमोजी है. साथ ही LGBT इमोजी और अलग अलग तरह के स्कीन टोन की इमोजी को भी शामिल किया गया है.