scorecardresearch
 

व्हाट्सऐप का नए अपडेट में मिडिल फिंगर इमोजी

व्हाट्सऐप का नया एंड्रॉयड अपडेट नए सुधारों के साथ आया है. साथ ही नए अपडेट में व्हाट्सऐप ने अपने इमोजी कलेक्शन में कुछ नए इमोजी भी डाले हैं जिसमें दुनिया भर में सबसे चर्चित इमोजी मिडिल फिंगर वाली है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

व्हाट्सऐप का नया एंड्रॉयड अपडेट नए सुधारों के साथ आया है. साथ ही नए अपडेट में व्हाट्सऐप ने  अपने इमोजी कलेक्शन में कुछ नए इमोजी भी डाले हैं जिसमें दुनिया भर में सबसे चर्चित इमोजी मिडिल फिंगर वाली है.

Advertisement

हालांकि व्हाट्सऐप के नए वर्जन का अपडेट 2.12.252 गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा. अगर आपको मिडिल फिंगर इमोजी वाला नया वर्जन अपडेट करना है तो आपको पहले whatsapp.com पर जा कर वहां से नया अपडेट डाउनलोड करना होगा.



नया वर्जन आपके पुराने व्हाट्सऐप वर्जन को रिप्लेस करेगा और आपको इस अपडेट के ढेर सारे नए इमोजी मिलेंगे और साथ दुनिया भर में बहुचर्चित मिडिल फिंगर की इमोजी भी मिलेगी.



Advertisement
Advertisement