क्या व्हाट्सएप टेलीकॉम कंपनियों के लिए सर दर्द साबित हो रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अभी तक व्हाट्सएप के जरिए 100 मिलियन वॉयस कॉल किए जा रहे हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने दावा किया है कि हर दिन इसके जरिए 100 मिलियन वॉयस कॉल किए जाते हैं. यानी हर एक सेकंड में 1,100 कॉल की जाती है.
कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है, ' एक साल से ज्यादा हो गए और लोग व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत कर रहे हैं. यह एक दूसरे से जुड़े रहने का बेहतरीन टूल है, खास कर दूसरे देशों में रहने वाले लोगों के लिए'
कंपनी का दावा है कि वो इसे और भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार अफवाहों आ रही हैं कि व्हाट्सएप में जल्द ही वीडियो कॉलिंग फीचर मिलने वाला है. समय समय पर इससे जुड़ा कथित स्क्रीनशॉट भी वायरल होता रहा है.
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि इसमें मेंशन फीचर दिया जा रहा है. हालांकि यह iOS के लिए व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में है जिसके तहत '@' के साथ चैट के दौरान किसी दूसरे यूजर्स को उस बात चीत में शामिल करने के लिए टैग किया जा सकता है.