दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंप एप व्हाट्सएप व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जो ट्विटर और फेसबुक में है. हाल ही में बीटा वर्जन एप में कोट रिप्लाई का ऑप्शन दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी Mention फीचर की टेस्टिंग कर रही है.
यानी किसी चैट के दौरान आपको किसी यूजर्स को बुलाना है तो आप मेंशन के जरिए टैग कर सकते हैं. यह ऐसे ही काम करेगा जैसे फेसबुक और ट्विटर में '@' लगाकर लोगों को टैग करते हैं.
इसके अलावा इस फीचर में किसी यूजर को ग्रुप में जोड़ना भी आसान होगा. इसके लिए एक खास लिंक जेनेरेट होगी जिसे सेंड करके किसी यूजर को व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया जा सकता है.
ट्विटर पर @WABetaInfo नाम के इस हैंडल से कुछ स्क्रीनशॉट ट्वीट किए गए हैं. इसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे '@' लगाकर किसी यूजर को टैग किया जा रहा है. खबर है कि यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप के iOS बीटा वर्जन में दिया जा रहा है. दूसरे स्क्रीनशॉट में लिंक दिखाए गए हैं जिसे किसी को भेजकर उसे अपने ग्रुप में जोड़ा जा सकता है.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फीचर आम लोगों के लिए कब से आएगा. जानकारी मिलते ही हम आपको इसकी खबर देंगे