scorecardresearch
 

व्हाट्सएप में मिलेगा फेसबुक और ट्विटर जैसा फीचर 'Mention'

अब '@' सिर्फ ट्विटर और फेसबुक में ही यूज नहीं होगा, बल्कि व्हाट्सएप में यूजर्स को अपने दोस्तों को टैग करने वाला फीचर मिलेगा.

Advertisement
X
व्हाट्सएप में नया फीचर
व्हाट्सएप में नया फीचर

Advertisement

दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंप एप व्हाट्सएप व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जो ट्विटर और फेसबुक में है. हाल ही में बीटा वर्जन एप में कोट रिप्लाई का ऑप्शन दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी Mention फीचर की टेस्टिंग कर रही है.

यानी किसी चैट के दौरान आपको किसी यूजर्स को बुलाना है तो आप मेंशन के जरिए टैग कर सकते हैं. यह ऐसे ही काम करेगा जैसे फेसबुक और ट्विटर में '@' लगाकर लोगों को टैग करते हैं.

इसके अलावा इस फीचर में किसी यूजर को ग्रुप में जोड़ना भी आसान होगा. इसके लिए एक खास लिंक जेनेरेट होगी जिसे सेंड करके किसी यूजर को व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया जा सकता है.

ट्विटर पर @WABetaInfo नाम के इस हैंडल से कुछ स्क्रीनशॉट ट्वीट किए गए हैं. इसमें यह देखा जा सकता है कि कैसे '@' लगाकर किसी यूजर को टैग किया जा रहा है. खबर है कि यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप के iOS बीटा वर्जन में दिया जा रहा है. दूसरे स्क्रीनशॉट में लिंक दिखाए गए हैं जिसे किसी को भेजकर उसे अपने ग्रुप में जोड़ा जा सकता है.

Advertisement

फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फीचर आम लोगों के लिए कब से आएगा. जानकारी मिलते ही हम आपको इसकी खबर देंगे

Advertisement
Advertisement