scorecardresearch
 

WhatsApp ने एंड्रॉयड के लिए जारी किया नया अपडेट, जुडेंगे कई नए फीचर्स

एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप के नए अपडेट में कई नए फीचर्स जुड़े हैं. जानिए इनके बारे में...

Advertisement
X
नए अपडेट में WhatsApp में जुड़े यह फीचर्स
नए अपडेट में WhatsApp में जुड़े यह फीचर्स

Advertisement

व्हाट्सएप ने हाल ही में iOS के लिए एक अपडेट जारी किया है जिसमें वीडियो जूम सहित कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी कंपनी ने एक अपडेट जारी किया है.

इस अपडेट में चैट्स में से लिंक्स को कॉपी करना आसान बनया गया है. साथ ही इसमें चैट में ही ऑप्शन दिए गए हैं जिससे लिंक शेयर की हिस्ट्री दिखेगी. अगले कुछ दिनों में यह अपडेट गूगल प्ले के जरिए यूजर्स को दिया जाएगा. हालांकि अभी यह वर्जन कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

जानिए नए अपडेट से आपको क्या होगा फायदा:

चैट्स क्लि‍यर करने के लिए मिलेंगे ऑप्शन्स
फिलहाल क्लियर चैट्स करने पर पहले के तमाम चैट्स खत्म हो जाते हैं. इस अपडेट में तीन ऑप्शन दिए गए हैं जहां से यूजर्स 30 दिन या 6 महीने पुराने चैट्स क्लियर कर सकते हैं. इसके अलावा स्टार्ड मैसेज को सेव करने का भी ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement

नए टैब में दिखेंगे भेजे हुए लिंक्स
सभी चैट्स में एक मीडिया स्क्रीन होगी जिसमें भेजे और रिसीव किए गए वीडियो और इमेज दिखेंगे. यहां से किसी ग्रुप्स या पर्सनल चैट्स में शेयर किए गए वीडियो और इमेज देखी जा सकेंगी. यह फेसबुक मैसेंजर के Shared Image से मिलता जुलता फीचर है.

लिंक कॉपी करना होगा आसान
पहले के व्हाट्सएप वर्जन में चैट्स में भेजे गए लिंक्स को कॉपी करना मुश्किल था लेकिन इस अपडेट के बाद इसे लॉन्ग टैप कर के कॉपी किया जा सकेगा. इससे पहले ऐसा करने पर लिंक के साथ मैसेज भी कॉपी होते थे.

Advertisement
Advertisement