आपको ये तो पता ही होगा कि दुनिया का मशहूर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप फेसबुक का हिस्सा है. 2014 में इसे सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने खरीद लिया था. अब मुद्दा यह है कि व्हाट्सएप ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यूजर्स को बताया है कि फेबसुक पर बेहतर विज्ञापन देने के लिए उनका डेटा फेसबुक के साथ साझा किया जाएगा.
व्हाट्सएप ने ऐलान किया है कि अब यूज के फोन नंबर सहित कई तरह के डेटा फेसबुक के साथ शेयर किए जाएंगे. दोनों कंपनियों के मुताबिक ऐसा आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को सटीक करने के मकसद से किया जा रहा है. इसके अलावा व्हाट्सएप का यह भी कहना है कि ऐसा करके आप और भी ज्यादा दोस्तों तको ढूंढ सकते हैं.
दरअसल इसके पीछे कई तरह के मकसद हो सकते हैं. इनमें से एक ये है कि ऐसा करके कंपनी दूसरे बिजनेस के साथ आपके डीटेल साझा कर सकती है. कंपनी के मुताबिक ऐसा करके बैंक और पेमेंट फ्रॉड से बचा सकता है जो आम इंसानों के समझ से परे है.
हलांकि व्हाट्सएप ने यह वादा किया है कि वो आपका फोन नंबर और दूसरी जानकारियां किसी दूसरे एडवर्टाइजर्स को नहीं बेचेगी. लेकिन फिर भी कई तरह के विज्ञापन आपको परेशान तो करेंगे ही. ऐसे में हम आपको इससे बजने के उपाए बताते हैं.
इस तरीकों को अपना कर आप फेसबुक पर अपनी जानकारी शेयर होने से बच सकते हैं
इसके बाद फिलहाल के लिए आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. बाद में अगर फिर व्हाट्सएप अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करता है तो हम आपको बताएंगे.
यहां क्लिक करके आप व्हाट्सएप के उस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं कि कंपनी आखिर करना क्या चाहती है.