scorecardresearch
 

नए साल का मजा हुआ किरकिरा, जश्न के बीच थमा WhatsApp

व्हाट्सऐप कुछ समय के लिए दुनिया के कुछ हिस्सों में बंद हो गया था. WhatsApp ने भारतीय समयानुसार करीब 12 AM से 1 AM तक काम करना बंद कर दिया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

कल रात जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी. उस वक्त पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कुछ समय के लिए दुनिया के कुछ हिस्सों में बंद हो गया था. इसमें भारत भी शामिल है.  WhatsApp ने भारतीय समयानुसार करीब 12 AM से 1 AM तक काम करना बंद कर दिया था.

हालांकि अब WhatsApp को रिस्टोर कर लिया गया है और ये ढंग से काम भी कर रहा है. लेकिन कल रात लोगों को निराशा जरूर हुई होगी, क्योंकि ऐप ने महत्वपूर्ण समय में ही काम करना बंद कर दिया था. कुछ लोगों को मैसेज भेजने में तकलीफ हो रही थी. तो कुछ के भेजे गए मैसेज डिलीवर नहीं हो पा रहे थे.

व्हाट्सऐप डाउन होने के बाद लोगों ने ट्विटर का रूख किया और जमकर मीम और जोक्स पोस्ट किया. इसमें #WhatsAppisdown , #WhatsAppstoppedworking जैसे हैशटैग भी शामिल थे. यहां पर ये बताना भी जरूरी है कि पूरी दुनिया में ऐप के 1.3 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं अकेले भारत में 200 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐप को करीब 12:40 AM तक रिस्टोर कर लिया गया था, लेकिन कुछ हिस्सों में फिर भी दिक्कतें जारी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 1AM को ऐप को पूरी तरह से ठीक किया गया. बाद में WhatsApp के एक प्रवक्ता ने कहा कि, दुनिया भर के व्हाट्सएप यूजर्स ने आज कुछ समय के लिए आउटेज का अनुभव किया, जिसे अब हल कर लिया गया है. असुविधा के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं.

Advertisement
Advertisement