दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन से चैट्स को सिक्योर करने का फीचर दिया हैं. अब कंपनी अपने नए अपडेट में कुछ खास फीचर देने की तैयारी में है.
कॉल बैक और वॉयसमेल
फोन रडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड और iOS को दिए जाने वाले अपडेट में कॉल बैक फीचर दिया गया है. इसके जरिए बिना एप खोल हुए मिस कॉल का जवाब दिया जा सकता है. इसके साथ ही iOS के लिए वॉयसमेल फीचर भी जोड़ा गया है.
Zip Files शेयर करने का ऑप्शन
आपको बता दें कि हाल के एक अपडेट में व्हाट्सएप में पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर दिया गया था. ताजा अपडेट के बाद अब यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए कंप्रेस्ड फाइल्स यानी ZIP शेयर कर सकते हैं.
फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस अपडेट को यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा. पिछले साल के आखिर में एक स्क्रीन शॉट लीक हुई थी जिसमें इसमें वीडियो कॉलिंग का फीचर दिख रहा था. उम्मीद की जा रही है कंपनी आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग फीचर भी दे सकती है.