भारत में whatsapp के सक्रिय यूजर्स की संख्या बढ़कर सात करोड़ के पार पहुंच गई है. यह संख्या WhatsApp के कुल यूजर्स के 10 फीसदी से ज्यादा है. WhatsApp के कारोबारी प्रमुख नीरज अरोड़ा ने रविवार को यह बात कही.
WhatsApp के उपाध्यक्ष अरोड़ा ने मुंबई में पांचवें सालाना आईएनके सम्मेलन में कहा ‘यहां हमारे सात करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं जो कम से कम महीने में एक बार इसका उपयोग करते हैं.’ उन्होंने कहा कि कंपनी के कुल यूजर्स की संख्या 60 करोड़ है. गौरतलब है कि WhatsApp को इस साल 19 अरब डॉलर में Facebook ने खरीद लिया है.
उन्होंने कहा कि भारत WhatsApp के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है और कंपनी का लक्ष्य भारत और ब्राजील जैसे बाजारों में अरबों लोगों को जोड़ना है.
- इनपुट भाषा से