scorecardresearch
 

whatsapp यूजर्स की संख्या 60 करोड़ के पार, भारत में 6 करोड़ यूजर्स

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प के 60 करोड़ मंथली यूजर्स हो गए हैं और इनमें से अकेले भारत में 6 करोड़ हैं.

Advertisement
X
whatsapp इस्तेमाल करने वालों की कुल संख्या में 10 फीसदी भारतीय
whatsapp इस्तेमाल करने वालों की कुल संख्या में 10 फीसदी भारतीय

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प के 60 करोड़ मंथली यूजर्स हो गए हैं और इनमें से अकेले भारत में 6 करोड़ हैं.

Advertisement

व्हाट्सएप्प के सीईओ और संस्थापक जैन कॉम ने ट्वीट करके यह संख्या बताई. अप्रैल में व्हाट्सएप्प के यूजर्स की संख्या 50 करोड़ हो गई थी और यह तेजी से बढ़ती हुई 60 करोड़ हो गई. कॉम ने पहले कहा था कि भारत कंपनी के विकास का बड़ा स्रोत रहा है.

दुनिया भर में यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ-साथ भारत में भी इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी. भारत में अब उसके 6 करोड़ यूजर हो गए हैं जबकि अप्रैल में यह संख्या 4 करोड़ 80 लाख थी.

इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का कारण यह रहा कि यह बिल्कुल मुफ्त है और इसमें तेज गति से संदेश भेजे जा सकते हैं. इसकी लोकप्रियता को देखकर इस पर भारत में शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया था लेकिन फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement

व्हाट्सऐप्प के बाद चीन की मेसेजिंग साइट वीचैट के भी यूजर्स हो गए हैं. चीन में उसके 43 करोड़ 80 लाख मंथली यूजर्स हैं. इंस्टैंट मेसेजिंस अब तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और इसलिए इसमें स्पर्धा भी बढ़ती जा रही है.

व्हाट्सएप्प जल्दी ही वॉय कॉलिंग सुविधा देने जा रहा है जिससे लोग एक दूसरे से बिना शुल्क दिए बातचीत कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement