व्हाट्सऐप का वेब क्लाइंट अब आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. अब आईफोन यूजर भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट और चैट को व्हाट्सऐप वेब पर सिंक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने इसके लिए नए अपडेट जारी कर दिए हैं. कुछ दिनों में यह अपडेट सभी आईफोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
व्हाट्सऐप के मुताबिक व्हाट्सऐप का वेब क्लाइंट जनवरी में शुरू किया गया था जो एंड्रॉयड, विंडोज और ब्लैकबेरी फोन के लिए था. 'एपल प्लैटफॉर्म लिमिटेशन' की वजह से आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया था.
क्या है व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट
व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट व्हाट्सऐप की एक वेबसाइट है जिसके जरिए मोबाइल के व्हाट्सऐप चैट कंप्यूटर के जरिए भी किया जा सकता है. व्हाट्सऐप वेब नामक वेबसाइट पर जा कर अपने व्हाट्सऐप के 'QR Code' स्कैन करते ही आपका सारा व्हाट्सऐप चैट आपके कंप्यूटर पर चला जाता है, फिर आप अपना व्हाट्सऐप कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.