scorecardresearch
 

WhatsApp के ‘ब्लू टिक्स’ फीचर को बंद कर पाएंगे आप

इंटरनेट और सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता और न ही कुछ छिपा रह सकता है. इसी कड़ी में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘ब्लू टिक्स’ पेश किया. लेकिन लगता है अब WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंतित है. इसलिए जल्द ही कंपनी नए फीचर ‘ब्लू टिक्स’ को ऑपशनल यानी वैकल्पिक करने जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इंटरनेट और सोशल मीडिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता और न ही कुछ छिपा रह सकता है. इसी कड़ी में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘ब्लू टिक्स’ पेश किया. लेकिन लगता है अब WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर चिंतित है. इसलिए जल्द ही कंपनी नए फीचर ‘ब्लू टिक्स’ को ऑप्शनल यानी वैकल्पिक करने जा रही है.

Advertisement

नए अपडेट के बाद अब मैसेज भेजने वाले यूजर को नए फीचर ‘ब्लू टिक्स’ के तहत मैसेज डिलिवर होने के साथ ही पढ़ने की सूचना भी मिल रही है. इसका असर यह हुआ कि अब आप आपके दोस्‍तों से बहाना नहीं बना सकते कि आपने मैसेज नहीं पढ़ा है. क्योंकि जैसे ही आप मैसज पढ़ते हैं, मैसेज पर दोनों टिक नीले हो जाते हैं.

कंपनी ने अब ब्लू टिक्स’ फीचर को वैकल्पिक करने का मन बना लिया है और इसके लिए टेस्टिंग की जा रही है. कई WhatsApp यूजर्स का कहना है कि जब उन्होंने वेबइसाट से सीधे एप्लीकेशन को डाउनलोड किया तो उसमें ‘ब्लू टिक्स’ को वैकल्पिक रूप में दिया गया है.

इस फीचर का अभी डिफॉल्ट रूप में आना बाकी है, लेकिन यूजर्स सेंटिंग्स में जाकर इसे ऑफ कर सकते हैं. यह ठीक उसी तरह से काम करता है, जैसे WhatsApp का ‘लास्ट सीन’ फीचर काम करता है. ‘लास्ट सीन’ फीचर को भी बंद किया जा सकता है. एक बार अगर आपने ‘ब्लू टिक्स’ फीचर को बंद कर दिया तो न ही आपको रीड मैसेज दिखेगा और न ही आपको मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को.

Advertisement

कई बार मैसेज पढ़ने के बाद भी हम उसे नजरअंदाज करना चाहते हैं तो यह ‘ब्लू टिक्स’ फीचर यूजर की प्राइवेसी में दखल देता है.

Advertisement
Advertisement