इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप एंड्रॉयड प्लेटफार्म के लिए बहुप्रतीक्षित पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर काम कर रहा है. इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स मिनिमाइज्ड स्क्रीन पर वीडियो कॉल जारी रखते हुए अन्य जगहों पर ब्राउजिंग भी कर सकेंगे.
वॉट्सऐप फीचर्स पर नजर रखने वाले ट्विटर यूजर WABetaInfo के मुताबिक, मैसेंजिंग ऐप ने हाल ही में 'गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम' के जरिए नया अपडेट दाखिल किया है, जिसे 2.12.234 वर्जन में डाला गया है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉट्सऐप पिछले कई महीनों से इस फीचर को डालने पर काम कर रहा है. इस फीचर को ios में डालने के बाद ही ये कंफर्म हो सकेगा कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वीडियोज को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में वॉट्सऐप पर देखा जा सकेगा.'
साथ ही आपको बता दें हाल ही में वॉट्सऐप पर गलत सूचनाएं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने को लेकर गहन जांच का सामना कर रही पैरेंट कंपनी फेसबुक ने कहा है कि वह अपने इंस्टैंट मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म के 20 करोड़ यूजर्स के लिए पीयर-टू-पीयर पेमेंट फीचर को शुरू करने के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रही है.
साल 2018 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने विश्लेषकों को बताया कि कंपनी भारत में कुछ समय से वॉट्सऐप पर भुगतान फीचर की टेस्टिंग कर रही है.
जकरबर्ग ने कहा, 'ये लोगों को एक-दूसरे को पैसे भेजने और अधिक वित्तीय समावेशन में योगदान देने का एक आसान तरीका प्रदान करता है. इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली है. सभी संकेत ये प्रदर्शित करते हैं कि सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर यूजर्स इसका प्रयोग करेंगे.'
(इनपुट-आईएएनएस)