तीन साल पहले आईफोन 4 की धमाकेदार लॉन्चिंग हुई थी, जिसने भारतीय बाजार को हिला दिया था. अब तीन साल बाद...एक बार फिर बाजार में छा जाने के लिए आ रहा है अपनी कीमत घटाकर 8Gb आईफोन 4.
ऐसा माना जाता है कि आईफोन अक्सर एक विशेष वर्ग के लोगों के पास ही होता है. लेकिन अपनी पहले वाली कीमत से 10,000 रुपये कम में आईफोन 4 जल्द आपको 15,000 रुपये में मिलेगा. तो अब यहां यह सवाल उठ रहा है कि आखिर हम इसको क्यों लें, जब इसकी सेल दुनिया के कई हिस्सों में बंद की जा चुकी है. बाजार में 15,000 की कीमत में ही बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल हो तो कोई भला आईफोन 4 क्यों खरीदे?
आईफोन 4 के फीचर्स की यदि आज के डिवाइसेज से तुलना करें तो ये काफी आउटडेटेड जान पड़ता है. हम आज ऐसे युग में हैं, जिसमें कम से कम हमारी रिक्वायरमेंट 1Gb RAM, 8 से 13 MP के कैमरे और अधिक तेज प्रोसेसर पर टिकती है. और ये सारी चीजें आजकल 15,000 से 20,000 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में मिल जाती हैं. आज का समय एंड्रायड का है. और इतने ही बजट में यदि कोई मोबाइल लेना है तो आईफोन के बजाय एंड्रायड ही बेहतर रहेगा.
क्या मैं ऐसे ही फीचर्स 15,000 रुपये के बजट में स्मार्टफोन में पा सकता हूं? क्यों नहीं. इतने बजट में आपके पास एक ऑप्शन है 8 Gb Moto G. इस महीने के अंत तक इसका नया एंड्रायड वर्जन किटकैट मार्केट में आ जाएगा. इसकी कीमत 15,000 रुपये के आसपास ही है. इसकी 4.5 इंच की Hd स्क्रीन है. इसमें 4X डिजिटल जूम के साथ 5Mp का कैमरा है. इसका फ्रंट कैमरा 1.3 Mp का है और इसका Ram 1 Gb का है. इसमें गूगल एंड्रायड का ओएस, 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है.
Moto G का लुक भी आईफोन 4 से काफी बेहतर है. कीमत भी इसी के बराबर है तो फिर आईफोन4 क्यों. यदि आप इसी रेंज में मोबाइल लेने का मन बना रहे हों तो आप Moto G ही लीजिए.