कुछ दिनों पहले हमने बात की थी कि नया मोबाइल खरीदते समय किन बातों पर गौर करें. इसके बाद आप में से बहुत से लोगों ने ये जानना चाहा है कि पहले इस बात का तो फैसला हो कि ‘कौन सा नया फोन’ खरीदें. कौन सा फोन से मतलब सिर्फ ब्रांड से नहीं है. अगर आप स्मार्ट फोन खरीद रहे हैं तो आज आपके सामने चार ऑपशन्स हैं - ब्लैकबेरी, आईफोन, विंडोज और एंड्रॉयड. दरअसल, ये फर्क सिर्फ कंपनियों का नहीं है. ये फर्क है प्लेटफार्म का, इन फोन्स को चलाने वाले सॉफ्टवेयर का. सॉफ्टवेयर फोन की जान है. इसी से तय होता है कि फोन कैसा चलेगा और आपके लिए इसको इस्तेमाल करना कितना आसान और मुश्किल होगा.
अगर आप एक लाइन में पूछें कि ब्लैकबेरी, आईफोन, विंडोज और एंड्रॉयड में से सबसे अच्छा कौन सा फोन है - तो इसका जवाब देना बेहद मुश्किल है. सबकी अपनी खूबियां और कमियां हैं. और सबसे बड़ी बात ये है कि हर किसी की जरूरत और पसंद अलग-अलग होती है. तो अच्छे और बुरे का फैसला करने से बेहतर है कि इस बात को समझा जाए कि आपकी जरूरत और आपकी पसंद के हिसाब से इन चारों में कौन सा फोन सबसे सटीक रहेगा.
इस हफ्ते सबसे पहले बात ब्लैकबेरी की. हम आपको बताते हैं कि किन लोगों को ब्लैकबेरी खरीदना चाहिए और किनको BlackBerry के बजाय दूसरे फोन्स पर गौर करना चाहिए.
अगर आप मोबाइन फोन्स और गैजेट्स से जुड़ी खबरों में रूचि रखते हैं तो पिछले दिनों आपने ब्लैकबेरी कंपनी से जुड़ी तमाम बुरी खबरें पढ़ी होंगी. जैसे - ब्लैकबेरी कंपनी का घाटा इतना बढ़ चुका है कि उसके डूबने और बिकने तक की चर्चा है, खस्ताहाल ब्लैकबेरी कंपनी से हजारों लोगों की छंटनी हो रही है, ब्लैकबेरी का सबसे नया सॉफ्टवेयर BB10 भी फ्लॉप हो चुका है और कंपनी के पास नहीं बिके हुए फोन्स का अंबार लग गया है. ऐसी तमाम बातें आपने सुनी होगीं.
लेकिन इसके बावजूद, ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो नया मोबाइल खरीदने शोरूम में जाते हैं तो ब्लैकबेरी को छोड़कर दूसरे फोन्स की तरफ देखते तक नहीं. आखिर, कुछ तो है इस मोबाइल में कि दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति, यानी अमेरिका का राष्ट्रपति बराक ओबामा आज भी ब्लैकबेरी फोन पर ही भरोसा करते हैं. ब्लैकबेरी की मैसेजिंग सर्विस 'BBM' की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले साल अक्टूबर में, जब कंपनी ने इसे आईफोन और एंड्रॉयड पर डाउनलोड के लिए मुहैया कराया, तो देखते ही देखते चार करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया.
यही वो फोन है जिसने दुनिया को Push Mail का स्वाद चखाया. इसके QWERTY कीपैड के तो लोग इस कदर दीवाने हुए थे कि अमेरिका में ब्लैकबेरी को एक समय Crackberry कहा जाने लगा था. Crackberry एक तरह का नशीला कोकीन होता है जिसकी लत पड़ जाने के बाद लोग इसके बिना रह नहीं पाते. क्या आपको पता है कि ब्लैकबेरी का नाम कैसे पड़ा? ब्लैकबेरी का नाम पड़ा इसी नाम के फल को देखकर. असल में 1999 में इस फोन को बाजार में लाने वाली कंपनी (तब जिसका नाम Research In Motion था) ने गौर किया कि इस फोन का कीपैड, ब्लैकबेरी फल के गुच्छे जैसा दिखता है.
आज भले ही इस कंपनी के सितारे गर्दिश में हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं कि किन लोगों के लिए ब्लैकबेरी आज भी पसंदीदा मोबाइल हो सकता है और किन लोगों को इससे परहेज करके दूसरे फोन देखने चाहिए.
ब्लैकबेरी जरूर खरीदें अगर :
1. अगर आप एक हाथ से फोन इस्तेमाल करने के शौकीन हैं
अगर आपको एक हाथ से फोन इस्तेमाल करने की आदत है तो ब्लैकबेरी से ज्यादा सुविधाजनक दूसरा कुछ भी नहीं हो सकता. इसका शेप, आकार, बटन सब कुछ ऐसे हैं कि एक बार इसकी आदत हो जाने के बाद दूसरा फोन आपको इस मामले में बेकार लगेगा. टच स्क्रीन वाला कोई भी फोन इस मामले में कभी भी ब्लैकबेरी का मुकाबला नहीं कर सकता. गाड़ी चलाते हुए फोन इस्तेमाल करना वैसे तो खतरनाक भी है और गैरकानूनी भी. लेकिन मजबूरी में कभी ऐसा करना पड़े तो एक हाथ से भी ब्लैकबेरी वो सबकुछ कर देगा जिसकी आपको जरूरत है.
2. अगर आपको QWERTY कीपैड की लत है
कोई कुछ भी कहे, सच्चाई यही है कि QWERTY कीपैड पर टाइप करना, टच स्क्रीन वाले फोन के मुकाबले बेहद आसान है. आदत हो जाने पर आप कीपैड को बिना देखे भी तेजी से टाइप कर सकते हैं. टच स्क्रीन फोन के Virtual कीपैड पर ये बहुत मुश्किल है. और दुनिया मानती है कि कीपैड के मामले में ब्लैकबेरी का कोई जवाब नहीं है. तमाम कंपनियों ने नकल की. पर आज भी QWERTY कीपैड के मामले में ब्लैकबेरी का जादू बरकरार है. फोन पर रात दिन ज्यादा लंबा text लिखने का शौक हो तो ब्लैकबेरी की आदत डाल लें.
3. अगर आप ईमेल, Text Messaging पर ही जीते हैं
ब्लैकबेरी का जन्म ही ईमेल के लिए हुआ था. 1999 में ब्लैकबेरी ने जो पहला मॉडल लांच किया था वो दरअसल ईमेल पेजर डिवाइस ही था. आज पुश मेल और मैसेजिंग के मामले में तमाम दूसरी कंपनियां हालांकि ब्लैकबेरी को टक्कर दे रही हैं. लेकिन जो बात ब्लैकबेरी में है वो किसी में नहीं. यकीन नहीं हो तो सिर्फ एक बात बताता हूं, आप मान जाएंगे. 9/11 के हमले के बाद जब न्यूयार्क में फोन के सभी नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया तब भी ब्लैकबेरी की मैसेजिंग सर्विस काम करती रही.
4. यदि भरोसा और सुरक्षा आपके लिए सबसे जरूरी है
ओबामा आखिर यूं ही ब्लैकबेरी इस्तेमाल नहीं करते. उनके लिए तो खैर व्हाइट हाउस में एक खास सर्वर लगा है. लेकिन राष्ट्रपति के अलावा भी अमेरिका की सरकार लाखों ब्लैकबेरी फोन का इस्तेमाल करती है. ब्लैकबेरी डेटा को यहां से वहां भेजने के पहले encryption करता है, यानी ऐसी कोडिंग करता है जिसे हैक करना लगभग नामुमकिन है. इसलिए आपने सुना होगा कि तमाम सुरक्षा ऐजेंसियां इस बात की लगातार मांग करती रहती हैं कि ब्लैकबेरी उन्हें encryption decode करने की सुविधा मुहैया कराए. अगर आपका काम ऐसा है कि आपके लिए जानकारी का गोपनीय रहना बेहद जरूरी है तो ब्लैकबेरी पर भरोसा किया जा सकता है.
5. अगर आप सीरियस, कामकाजी प्रोफेशनल दिखना चाहते हैं
मोबाइल फोन आपकी पर्सेनालिटी का हिस्सा हैं और आपका फोन देखकर लोग आपके बारे में इमेज बनाते हैं. कीमतें गिरने के बावजूद, ब्लैकबेरी अब भी कामकाजी लोगों की ही पसंद है और सीरियस बिजनेस लुक के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं. अगर आपको इस बात की फिक्र है कि आपके ड्राइवर का फोन भी आपके जैसा ही नहीं दिखे, तो ब्लैकबेरी खरीदें.
ब्लैकबेरी नहीं खरीदें अगर आप :
1. ब्लैकबेरी सर्विसेज के बिल को बर्बादी मानते हैं
तमाम लोगों को ब्लैकबेरी फोन खरीद लेने के बाद पता चलता है कि आपको ब्लैकबेरी सर्विसज के लिए फोन के इस्तेमाल के अलावा अलग से प्लान लेना पड़ता है. आपको ये खर्च फालतू लग सकता है क्योंकि ऐसी ही सुविधा दूसरे फोन पर मुफ्त या फिर बेहद कम खर्च में उपल्ब्ध है. वैसे भी ब्लैकबेरी फोन की सबसे लुभावनी चीज BBM थी जो अब दूसरे फोन्स पर मुफ्त उपलब्ध है.
2. अगर आप Apps की दुनिया के दीवाने हैं
अगर आपको तरह-तरह के मजेदार apps और गेम्स डाउनलोड करने का शौक है तो ब्लैकबेरी हाथ में लिए आप एंड्रॉयड और आईफोन को हसरत भरी निगाहों से देखते रहेंगे. ब्लैकबेरी Apps के मामले में काफी पीछे है. इसलिए अगर Temple Run और Angry Bird जैसी चीजें आपको बहुत लुभाती हैं तो ब्लैकबेरी मत ही खरीदें.
3. अगर आपको फोन पर वीडियो, फोटो का बहुत शौक है
कैमरे से लेकर वीडियो तक के मामले में ब्लैकबेरी के नये फोन्स में बहुत कुछ अब बेहतर हो गया है. लेकिन सच यही है कि बड़ी और ब्राइट स्क्रीन वाले टच फोन्स के मुकाबले ब्लैकबेरी इस मामले में अब भी पीछे है. ब्लैकबेरी फोन पर Flash Player नहीं होता है जो कई तरह के multimedia content को चलाने के काम आता है. इसलिए अगर आप फोन पर फोटो, वीडियो और Youtube का खूब मजा लेना चाहते हैं तो ब्लैकबेरी शायद आपके लिए नहीं है.
4. अगर आप लिखने से ज्यादा, पढ़ते हैं
स्क्रीन जितनी बड़ी और बेहतर होगी, पढ़ना और इंटरनेट पर कुछ खोजना उतना ही आसान होगा. ब्लैकबेरी पर लिखना तो आसान है लेकिन बार-बार Scroll Down करके पढ़ना जरा मुश्किल काम है. खासतौर पर अगर आप कोई लंबा लेख, या फिर ईबुक पढ़ना चाहते हैं तो ब्लैकबेरी में मजा नहीं आएगा.
5. अगर Push Mail आपके लिए बेहद जरूरी नहीं
Push Mail का मतलब है कि ईमेल भी आपको SMS की तरह बिना चेक किये फौरन सामने दिख जाए. Push Mail अब तमाम मोबाइल में मौजूद है लेकिन ब्लैकबेरी की असली ताकत ही यही है. ब्लैकबेरी कंपनी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं और सॉफ्टवेयर के मामले में वो कुछ पिछड़ गयी है. कंपनी ने बड़ी धूम-धाम से नया सॉफ्टवेयर BlackBerry 10 लांच किया था. लेकिन कंपनी खुद ये मान चुकी है कि जितनी उम्मीदों से उसने BB10 सॉफ्टवेयर लांच किया था वो उतना सफल नहीं रहा. इसलिए अगर आपको पहले से ब्लैकबेरी की आदत नहीं है तो एक बार दूसरे फोन चला कर जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि बाद में पता चले कि इसमें ये नहीं चलता, इसमें वो नहीं होता और पछताना पड़े.
कौन सा मॉडल खरीदें
BlackBerry Curve 9220 (लगभग Rs. 8600). BlackBerry Q5 (लगभग Rs. 20,000), BlackBerry Q10 (लगभग Rs. 36,000). ये तीनों ही मॉडल कीबोर्ड वाले हैं. मेरी समझ से, अगर बिना कीबोर्ड वाला टच स्क्रीन फोन ही खरीदना है, तो ब्लैकबेरी खरीदने का कोई मतलब नहीं.
लेखक आजतक के वरिष्ठ संवाददाता हैं.