माइक्रोसॉफ्ट 29 जुलाई को वैश्विक स्तर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का बेहतर संस्करण विंडोज 10 पेश करेगी. इस लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम का ताजा संस्करण पेश किए जाने के मौके पर भारत सहित 13 देशों में एक साथ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के ताजा संस्करण को पेश करने के लिए नई दिल्ली सहित दुनिया के 13 देशों में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट के ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है कि 29 जुलाई को दुनिया के 13 देशों सिडनी, टोक्यो, सिंगापुर, बीजिंग, नई दिल्ली, दुबई, नैरोबी, बर्लिन, जोहानिसबर्ग, मैड्रिड, लंदन, साओ पाउलो और न्यूयॉर्क शहर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ज्यादा स्मार्ट होगा विंडोज 10
माइक्रोसॉफ्ट 29 जुलाई को दुनिया के 190 देशों में मौजूदा विंडोज 8.1 के उत्तराधिकारी के तौर पर विंडोज 10 को पेश करेगी. माइक्रोसॉफ्ट ने इस मौके पर कहा कि इससे प्रयोगकर्ताओं को बिना किसी बाधा के पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट्स, स्मार्टफोन और अन्य गैजट्स को स्विच करने में मदद मिलेगी. अमेरिकी कंपनी ने कहा कि पहली बार यह मुफ्त अपग्रेड सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा.