सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8.1 को गुरुवार को भारत सहित दुनियाभर में उपलब्ध कराने की घोषणा की. कंपनी का कहना है कि उसके पुराने विंडोज 8 पर चल रहे डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट आदि के लिए यह नई विंडोज मुफ्त में उपलब्ध होगी.
इसके अनुसार विंडोज 8 के ग्राहक ऑनलाइन विंडोज स्टोर से नि:शुल्क अपडेट कर सकते हैं. अगले कुछ हफ्तों और महीनों में विंडोज 8.1 खुदरा स्थलों पर नये डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी ने विंडोज 8 की पेशकश के साल भर के भीतर ही विंडोज 8.1 पेश की है.
वैसे विंडोज 8 के बाद कंपनी ने इसमें ही कुछ नए एप्स का इस्तेमाल करके इसे विंडोज 8.1 का नाम दिया है. जिन कंप्यूटर में विंडोज और विस्टा चल रहे हैं, उनके अपग्रेडेशन के लिए इस ओएस को डिजाइन नहीं किया गया है. ऐसे यूजर्स को नया ऑपरेटिंग सिस्टम खरीदना पड़ेगा. लेकिन जो लोग पहले से ही विंडोज 8 इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें 8.1 अपग्रेड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
विंडोज 8.1 में स्टार्ट बटन टास्क बार में होगा, जो विंडोज 8 से हटा दिया गया था. विंडोज 8.1 के सभी एप्लिकेशन बेहतर तरीके से अपग्रेडेड होंगे.
विंडोज 8.1 इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 के साथ आ रहा है. इसे टच डिवाइस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. विंडोज स्टोर को भी नई साज-सज्जा के साथ तैयार किया गया है.