scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज 8.1 प्रीव्यू बाजार में

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण विंडोज 8.1 प्रीव्यू को आम ग्राहकों के सामने पेश कर दिया.

Advertisement
X
तकनीक का संसार
तकनीक का संसार

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण विंडोज 8.1 प्रीव्यू को आम ग्राहकों के सामने पेश कर दिया.

Advertisement

सेन फ्रांसिस्को में एक सम्मेलन में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ स्टीव बामर, विंडोज कॉरपोरेट की उपाध्यक्ष जूली लार्सन ग्रीन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कंपनी के इस नए प्रोडक्‍ट की जानकारी दी.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के महाप्रबंधक डीपीएस जोसेफ लेंड्स ने कहा, 'विंडोज 8.1 भारत तथा दुनियाभर में डेवलपरों के लिए बड़े अवसर लेकर आएगी. वे विंडोज प्लेटफॉर्म पर एप्लीकेशन विकसित कर सकेंगे.' नई विंडोज में विडोंज स्टोर को नए सिरे से डिजाइन किया गया है. कंपनी का कहना है कि विंडोज फोन की ब्रिकी बीते साल में बाकी स्मार्टफोन की तुलना में छह गुना तेजी से बढी है.

विंडोज फोन 8 के बाजार में आने के बाद ग्राहक हर महीने 20 करोड़ से अधिक एप्‍स डाउनलोड कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement