13 साल पहले बाजार में आए काफी चर्चित कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज एक्सपी अगले 8 अप्रैल को संन्यास लेने जा रहा है. इसका मतलब यह नहीं है कि विंडोज एक्सपी वाले कंप्यूटर स्वतः बंद हो जाएंगे, लेकिन इसे अपग्रेड करना अनिवार्य हो जाएगा क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज एक्सपी तथा ऑफिस 2003 से जुड़ी सारी टेक्नीकल सेवाएं इस दिन से समाप्त कर देगा.
ऐसी स्थिति में कंप्यूटर और उसके डाटा पर हमेशा वायरस का खतरा बना रहेगा. ना ही कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जा सकेगा. आप इसके बाद टेक्नीकल सपोर्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क भी नहीं स्थापित कर पाएंगे.
आप अपने विंडोज एक्सपी कंप्यूटर को विंडोज 8.1 में अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आपको विंडोज डॉट कॉम में जाकर सर्च ऑप्शन में अपग्रेड टाइप करना पड़ेगा, उसके बाद साइट आपके कमप्यूटर को स्कैन करेगा. आप चाहें तो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से प्रीइंसटॉल्ड लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाला नया कंप्यूटर ले सकते हैं.
बाजारों में कम कीमतों पर विंडोज 8.1 लैपटॉप, टैबलेट और 2 इन 1 उपलब्ध हैं जिसे आप लैपटॉप और टेवलेट दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.