scorecardresearch
 

मोटोरोला का बजट वाला स्मार्टफोन Moto G लॉन्च

करीब एक साल तक भारतीय बाजार से दूर रहने के बाद मोटोरोला ने धमाकेदार वापसी की है. गूगल की सब्सिडियरी कंपनी मोटोरोला ने Moto G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 170 डॉलर (करीब 11,300 रुपये) है.

Advertisement
X
मोटोरोला का Moto G स्मार्टफोन
मोटोरोला का Moto G स्मार्टफोन

करीब एक साल तक भारतीय बाजार से दूर रहने के बाद मोटोरोला ने धमाकेदार वापसी की है. गूगल की सब्सिडियरी कंपनी मोटोरोला ने Moto G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 170 डॉलर (करीब 11,300 रुपये) है.

Advertisement

हालांकि अभी यह भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. ब्राजील के साओ पाओलो में इस फोन की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा है कि अगले साल जनवरी माह से यह भारत में उपलब्ध होगा.

भारत में अपने बिजनेस को मजबूती देने के लिए मोटोरोला ने पिछले साल कंपनी में कई बदलाव किए थे. तब से अब तक मोटोरोला ने भारतीय बाजार में कोई फोन नहीं उतारा. अब वह Moto G जैसे एडवांस स्मार्टफोनों के जरिए भारत जैसे तमाम विकासशील देशों के मोबाइल उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बनाना चाहता है. कंपनी को यकीन है कि कम दाम के स्मार्टफोन लाकर उन्हें सफलता मिलेगी.

8 जीबी वर्जन वाले इस स्मार्टफोन को 179 यूएस डॉलर (करीब 11 हजार 300 रुपये), जबकि 16 जीबी वाले मॉडल को 199 यूएस डॉलर (करीब 12 हजार 600 रुपये) में खरीदा जा सकेगा.  मोटोरोला मोटो G ऐंड्रॉयड 4.3 पर चलता है, हालांकि इसे जनवरी 2014 में ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट का अपग्रेड मिलेगा.

Advertisement

फोन के मुख्य फीचर्स
- 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर सीपीयू के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर
-1280*720 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 329 पीपीआई पिक्सल/इंच वाला 4.5 इंच का एचडी डिस्प्ले
 - रियल कैमरा- एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल्स
- फ्रंटकैमरा - 1.3 मेगापिक्सल्स
- रैम - 1 जीबी
- इसमें 65 जीबी गूगल ड्राइव स्टॉरेज की सुविधा मिलेगी.
- मैन कैमरा एचडी (720p) वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
-  2070 mAh बैटरी
- वजन - 143 ग्राम

फिलहाल यह दमदार और बजट वाला फोन ब्राजील और यूरोप के कुछ हिस्सों में बिकने के लिए उपलब्ध है. आने वाले कुछ दिनों में यह अमेरिका और कनाडा में भी मिलेगा.

Advertisement
Advertisement