ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी ने फेसबुक इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के संबंध में एक दिलचस्प शोध किया है. शोधकर्ताओं का दावा है कि वैसी महिलाएं जो फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने प्रोफाइल में अपने बारे में अधिक जानकारी देती हैं, असल में वे निजी जीवन में बहुत अकेली होती हैं.
साउथ वेल्स के चार्ल्स स्टुअर्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए फेसबुक पर 616 महिला यूजर के पोस्ट, प्रोफाइल और उनके स्टेटस का अध्ययन किया. वेबसाइट 'सी-नेट' पर जारी इस रिपोर्ट के अनुसार वैसी महिलाएं जो फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस, पंसद-नापसंद आदि को लेकर ज्यादा मुखर होती हैं, असल में वह अपने जीवन में अकेली होती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, जो महिलाएं निजी जीवन में अकेली होती हैं वह फेसबुक पर अपनी पसंद-नापसंद, संगीत और यहां तक कि अपना मोबाइल नंबर और घर के एड्रेस तक को साझा करने में संकोच नहीं करती हैं.
गौरतलब है कि बीते साल मिशिगन यूनिवर्सिटी ने भी एक ऐसी ही रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि वैसे लोग जो अपनी दिनचर्या का अधिकतर समय फेसबुक पर बिताते हैं, असल जीवन में बहुत दुखी होते हैं.