scorecardresearch
 

आ गया दुनिया का पहला फायरफॉक्स स्मार्टफोन

स्पेन की कम्पनी टेलीफोनिका ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश किया. जेडटीई ओपन स्मार्टफोन इस सप्ताह से स्पेन में 69 यूरो (करीब 90 डॉलर) में बिकना शुरू हुआ और जल्द ही कई लातिन अमेरिकी देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
firefox
firefox

स्पेन की कम्पनी टेलीफोनिका ने फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन पेश किया. जेडटीई ओपन स्मार्टफोन इस सप्ताह से स्पेन में 69 यूरो (करीब 90 डॉलर) में बिकना शुरू हुआ और जल्द ही कई लातिन अमेरिकी देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

Advertisement

कंपनी के उत्पाद विकास प्रमुख, कार्लोस डोमिंगो ने मेड्रिड में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस स्मार्टफोन को युवाओं और ऐसे लोगों के लिए लक्षित किया गया है, जो पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे हैं. इस दौरान मोजिला और टेलीफोन निर्माता कम्पनी जेडटीई के अधिकारी भी मौजूद थे.

जेडटीई ओपेन स्मार्टफोन में 3.5 ईंच का 480 गुणा 320 पिक्सेल का टचस्क्रीन है. इसमें 3.2 एमपी वाला कैमरा भी है. इसमें 256 एमबी रैम और 512 एमबी फ्लैश मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है. मोजिला के अधिकारियों ने जेडटीई ओपेन को एक लंबी परियोजना का पहला अध्याय बताया.

Advertisement
Advertisement