scorecardresearch
 

इस शहर को मिलेगा फास्ट Wi-fi, यहां बनेगा दुनिया का पहला गूगल स्टेशन

गूगल का पहला गूगल स्टेशन दुनिया में पहली बार भारत में स्थापित किया जा रहा है. जिससे सार्वजनिकों जगहों पर फास्ट इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी...

Advertisement
X
दुनिया का पहला Google Station बनेगा भारत में
दुनिया का पहला Google Station बनेगा भारत में

Advertisement

इस बात की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां गूगल अपना Google Station बनाएगा. ये फास्ट wi-fi के लिए पहल है जिसका लक्ष्य सार्वजनिकों जगहों पर फास्ट इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना है.

भारत इस मामले में भाग्यशाली रहा कि गूगल ने भारत को चुना, पर इससे भी ज्यादा भाग्यशाली पुणे शहर है क्योंकि यहां गूगल पहली बार अपना स्टेशन स्थापित करेगी. गूगल स्टेशन IBM, लार्सन एंड टर्बो और रेलटेल का साझा प्रोजेक्ट है.

सैमसंग इस महीने ला सकता है रुमाल की तरह मुड़ने वाला स्मार्टफोन

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, अभी इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 150 करोड़ रुपये है. जिसका 15-20 प्रतिशत रेवेन्यू पुणे म्यूनिशिपल के साथ शेयर किया जाएगा.

इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत, गूगल स्टेशन स्थापित करेगी जिसमें wi-fi मैनेजमेंट कैपेसिटी होगी जिसका फोकस रेवेन्यू जेनेरेट करना होगा ताकि सर्विस खुद-ब-खुद चल सके. वहीं RailTel शहर में 200 जगहों पर wi-fi हॉटस्पॉट उपलब्ध कराने के लिए ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टीविटी देगी.

Advertisement

ये टॉप 5 कूल गैजेट्स हो सकते हैं बेस्ट वैलेंटाइन डे गिफ्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक L&T इस प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभाएगा और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराएगा. वहीं IBM पुणे के स्मार्ट सिटी नेटवर्क के लिए बैकबोन की तरह काम करेगा.

Advertisement
Advertisement