scorecardresearch
 

चोरी हुआ दुनिया का पहला तीन स्क्रीन वाला लैपटॉप

दुनिया का पहला तीन स्क्रीन वाला लैपटॉप 8 जनवरी को अपने बूथ से चोरी कर लिया गया है. जाने कैसा है ये लैपटॉप...

Advertisement
X
Razer’s Project Valerie
Razer’s Project Valerie

Advertisement

CES 2017 में हार्डवेयर कंपनी Razer ने एक ऐसा लैपटॉप पेश किया जो जिसके तीन मॉनिटर हैं. 8 जनवरी को ये कॉन्सेप्ट डिवाइस अपने बूथ से गायब हो गया है.

हार्डवेयर कंपनी Razer ने CES 2017 में Project Valerie नाम से दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप लॉन्च किया जिसके तीन स्क्रीन हैं. तीनों ही स्क्रीन 4K रिजॉल्यूशन वाले हैं. खास बात ये है कि ये पोर्टेबल है.

मुंबई बना भारत का सबसे बड़ा पब्लिक WiFi वाला शहर

तीनों स्क्रीन 17.5 इंच की है. जो Nvidia G-Sync टेक्नोलॉजी से लैस है. इससे बेहतरीन इमेज क्वालिटी मिलती है. ये लैपटॉप गेमिंग को ध्यान में रखकर गेमिंग वॉल प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाया गया है.

इस स्मार्टफोन के ब्रांड एम्बेसडर बने विराट कोहली, फोन के हुए 1.2 करोड़ ग्राहक

ये लैपटॉप लॉस वेगास में चल रहे कनज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 से 8 जनवरी को अपने बूथ से चोरी कर लिया गया है. इस कॉन्सेप्ट डिवाइस के अचानक यूं गायब होने से सब हैरान हैं. चोरी कब हुई कैसे हुई इसकी पड़ताल में पुलिस लगी हुई है.

Advertisement
Advertisement