scorecardresearch
 

लॉन्च हुई 2 TB की पेन ड्राइव, रख सकेंगे 2 हजार फिल्में एक साथ

क्या आपको पता है, दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज कैपिसिटी वाला USB ड्राइव लॉन्च हो चुका है. पढ़िए और जानिए इसकी बाकि खूबियां.

Advertisement
X
kingston
kingston

Advertisement

CES 2017 में Kingston ने अपना डाटा ट्रैवलर अल्टीमेट जी टी फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया. कंपनी ने इसे 2 TB (2000 GB) के स्टोरेज के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाला USB Flash Drive बताया है. 1 GB साइज के करीब 2 हजार मूवी के फाइल इसमें रखे जा सकते हैं.

इसके साथ 1 TB का भी फ्लैश ड्राइव कंपनी ने लॉन्च किया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. फ्लैश ड्राइव USB 3.1 Gen 1 कॉम्पैटिबल है. साथ ही कंपनी का दावा है की इसका Read/Write प्रोसेस में भी शानदार प्रदर्शन है.

इस पेन ड्राइव से ज्यादा डाटा एक साथ मूव करना आसान हो जाएगा. इसकी एक खास बात ये भी है की इसे जिंक-अलॉय मेटल बॉडी से बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement