scorecardresearch
 

ई-पेमेंट और बैंकिंग शुरू करने की फिराक में फेसबुक, मार्केट में उड़ी खबर

फेसबुक स्टेटस अपडेट करने और तस्वीरें शेयर करने का मंच है. लेकिन क्या होगा जब भविष्य में आप इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट करने और पैसा जमा करने के लिए भी कर सकेंगे.

Advertisement
X
Facebook to start  banking?
Facebook to start banking?

फेसबुक स्टेटस अपडेट करने और तस्वीरें शेयर करने का मंच है. लेकिन क्या होगा जब भविष्य में आप इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट करने और पैसा जमा करने के लिए भी कर सकेंगे.

Advertisement

खबर है कि फेसबुक ने वित्त सेवाएं शुरू करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ आयरलैंड से इजाजत मांगी है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक मनी और पैसा भेजने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. अगर यह संभव हो गया तो लोग इस सोशल नेटवर्किंग साइट को बैंक की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. यानी पैसा जमा करने, ट्रांसफर करने और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे ज्यादा मदद विदेशों में काम कर रहे लोगों को होगी. वह आसानी से पैसा घर भिजवा सकेंगे. 'द फाइनेंशियल टाइम्स' ने ऐसी खबर दी है.

अगर फेसबुक विकसित होते बाजारों में यह सेवाएं दे पाया तो उसे करोड़ों यूजर्स का फायदा हो सकता है और विज्ञापन के जरिये उसकी कमाई में चार-चांद लग सकते हैं. यह सेवा उन देशों में काफी लोकप्रिय हो सकती है जहां पैसा सुरक्षित रूप से जमा करना अपेक्षाकृत रूप से मुश्किल है.

Advertisement

'मेल ऑनलाइन' ने जब द सेंट्रल बैंक ऑफ आयरलैंड से संपर्क किया तो बैंक ने मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया. वहीं फेसबुक ने कहा कि वह 'अफवाहों' या 'अनुमान' पर टिप्पणी नहीं करता.

गौरतलब है कि द सोशल नेटवर्क ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि उसके भारत में 10 करोड़ यूजर्स हो गए हैं. फेसबुक यूजर्स की संख्या के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे है.

हालांकि फेसबुक इकलौता नहीं है जो बैंकिंग के क्षेत्र में कदम रखने की ओर अग्रसर है. चीन का टैंसेट और अलीबाबा भी अपनी साइट को मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं. गूगल भी अपनी मोबाइल पेमेंट और वॉलेट सर्विसेस को बढ़ा रहा है.

Advertisement
Advertisement