scorecardresearch
 

आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लेकर Wikipedia तक में दर्ज है कांग्रेस की गलत वेबसाइट अड्रेस

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लेकर Wikipedia तक में इंडियन नेशनल कांग्रेस की वेबसाइट का गलत अड्रेस दर्ज है. आप खुद देख लीजिए.

Advertisement
X
ट्विटर पर कांग्रेस की वेबसाइट का अड्रेस गलत
ट्विटर पर कांग्रेस की वेबसाइट का अड्रेस गलत

Advertisement

राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के सूचना विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद साइबर सिक्योरिटी की बहस तो लाजमी है. लेकिन क्या कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम को अपनी ही वेबसाइट का अड्रेस नहीं पता? ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के Wikipedia पेज पर कांग्रेस की वेबसाइट का अड्रेस है वो गलत है. यहां वेबसाइट के तौर पर inc.in दर्ज है. इसे खोलने पर आपसे यह पूछा जाता है कि क्या यह डोमेन आपका है? यानी इस वेबसाइट का कोई आसतित्व ही नहीं है.

अगर मान लें कि यह Wikipedia की चूक है, क्योंकि यहां दूसरे लोग भी एडिट कर सकते हैं. खैर कांग्रेस का विकी पेज सिक्योर है जिसे एडिट सभी नहीं कर सकते.

 

 

दिलचस्प और हैरान करने वाली बात यह है कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल INC India पर भी वेबसाइट की जगह Inc.in लिखा है जो की गलत अड्रेस है. दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रैटिक पार्टी का दावा करने वाली इंडियन नेशनल कांग्रेस की आधिकारिक ट्विटर हैंडल और Wikipedia पर गलत वेबसाइट अड्रेस अपडेट होना बड़ी चूक कही जा सकती है.

Advertisement

 

 

अगर गूगल पर कांग्रेस वेबसाइट लिख कर सर्च करेंगे तो सबसे पहले Inc.in दिखता है, जिसके बाद Pci.inc.in दिखता है. पहली वेबसाइट तो फिलहाल आस्तित्व में नहीं है, जबकि दूसरी फिलहाल नहीं खुल रही है यानी वेबसाइट डाउन है. हालांकि कांग्रेस की एक आधिकारिक वेबसाइट http://aicc.org.in/ यह भी जो फिलहाल खुल रही है और इसमें Inc.in का लिंक भी दिया गया है.

 

 

सवाल यह है कि क्या कांग्रेस की आने वाली वेबसाइट Inc.in है, जिसपर पुरानी वेबसाइट को शिफ्ट किया जाएगा? लेकिन अगर ऐसा है भी तो मौजूदा स्थिति में इस डोमेन का होस्टिंग प्लान खरीदने के लिए कहा जा रहा है. मतलब ये कि किसी ने इस डोमेन को बुक कराया है, लेकिन इसपर काम किया जाना बाकी है. ऐसे में जब वेबसाइट बनी ही नहीं तो कांग्रेस हर जगह इस वेबसाट को आधिकारिक वेबसाइट की तरह लिखना अजीब जरूर है.

 

 

Advertisement
Advertisement