Xiaomi के फाउंडर और CEO ली जुन ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. ली जुन के साथ Xiaomi इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन भी मौजूद थे और इस मुलाकात के दौरान मेन के इंडिया के द्वारा भारत के विकास को कैसे तेजी दी जा सकती है इस विषय पर चर्चा की गई थी. इस मुलाकात की जानकारी Mi इंडिया ने अपने ट्विटर के जरिए दिया है.
Our CEO @leijun and @manukumarjain had the honour of meeting PM @narendramodi where they talked about #MakeInIndia and our growth plans. pic.twitter.com/Gv9fdq1Rcm
— Mi India (@XiaomiIndia) March 27, 2017
Mi इंडिया ने इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें ली जुन मोदी को कंपनी के Redmi Note 3 फोन का टियरडाउन रेप्लिका देते नजर आ रहे हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दें Redmi Note 3 फोन को भारत में ही तैयार किया गया है, साथ ही Xiaomi के दावे के मुताबिक अब कंपनी 95 फीसदी फोन भारत में ही तैयार करती है.
Xiaomi ने हाल ही में मेक इन इंडिया के तहत अपने दूसरे मैनुफैक्चरिंग प्लान्ट के सेटअप की घोषणा श्रीसिटी (आंध्रप्रदेश) में Foxconn के साथ मिलकर की है. कंपनी का दावा है कि यदि प्लान्ट बन जाती है तो दोनों प्लान्ट मिलकर हर सेकंड एक फोन तैयार करेगें. साथ ही ये प्लान्ट करीब 5000 लोगों को नौकरी भी मुहैया कराएगा, जिसमें 90 फीसदी महिलाएं होंगी.