शाओमी ने 'दिवाली विद एमआई' के 2018 एडिशन की घोषणा कर दी है. इस सेल का आयोजन 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर के बीच शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा. सेल के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी मॉडलों और एक्सेसरीज पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट, कैशबैक और कूपन मुहैया कराएगी.
साथ ही आपको बता दें इस दौरान शाओमी के बहुप्रतिक्षित 1 रुपये वाले सेल की भी वापसी होगी. 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक हर दिन चुनिंदा प्रोडक्ट्स को 1 रुपये में सेल किया जाएगा. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी स्टॉक लिमिटेड ही रहेगा. सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर्स की बात करें तो Xiaomi का पॉपुलर Redmi Note 5 Pro, 2,000 रुपये की छूट के साथ 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध रहेगा.
इसी तरह Redmi Y2 भी भी सेल के दौरान 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. शाओमी की दिवाली सेल के दौरान कंपनी का Mi A2 स्मार्टफोन 14,999 रुपये में सेल किया जाएगा.
कुछ टीवी मॉडलों की बात करें तो Mi LED TV 4A 43-इंच मॉडल 1,000 रुपये की कटौती के साथ 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह कई और डिस्काउंट्स कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स पर दिए जाएंगे, जिसे वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. इन सब ऑफर्स के अलावा SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 7,500 रुपये के मिनिमम ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये की छूट प्राप्त कर सकेंगे.
साथ ही Redmi Note 5 Pro या Poco F1 खरीदने पर ग्राहकों के पास 500 रुपये पेटीएम वॉलेट कैशबैक का भी विकल्प रहेगा. इसी तरह 500 रुपये अमेजन पे कैशबैक का लाभ ग्राहक Mi TV 4A के 32-इंच और 43-इंच वेरिएंट पर ले सकेंगे.