scorecardresearch
 

Xiaomi 15 जुलाई को लॉन्च करेगा ये नया प्रोडक्ट, म्यूजिक के लिए खास

Amazon पर 15 जुलाई से प्राइम डे सेल की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान शाओमी अपने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. 

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

चीनी टेक दिग्गज शाओमी (Xiaomi) भारत में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ऐमेजॉन के टीजर पेज के मुताबिक ये प्रोडक्ट वायरलेस हेडफोन होगा. ऐमेजॉन इंडिया द्वारा 15 जुलाई से प्राइम डे सेल का भी आयोजन किया जाना है. ऐमेजॉन प्राइम डे सेल की शुरुआत 15 जुलाई से होगी और ये 48 घंटों के लिए जारी रहेगी.

ऐमेजॉन पेज के मुताबिक, शाओमी का वायरलेस हेडफोन बेस लवर्स के लिए खास होगा. साथ ही में फास्ट कनेक्टिविटी और बेहतर रेंज मिलेगी. साथ ही कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ भी कमाल की होगी और ये गेमिंग, वर्कआउट, म्यूजिक और मूवीज के लिए खास होगा.

ये पहली बार नहीं है जब शाओमी के वायरलेस हेडफोन को लेकर जानकारी सामने आई हो. कंपनी ने भारत में 5th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के हिस्से के रूप में 5 'सरप्राइज' देने का भी ऐलान किया था. कंपनी की वेबसाइट पर एक कमिंग सून बैनर को देखा जा सकता है. यहां लिखा है 'चेंज द वे यू लिसेन द म्यूजिक' और अब ऐमेजॉन प्राइम डे सेल टीजर से ये तय हो गया है कि कंपनी जल्द ही नया वायरलेस हेडफोन भारतीय बाजार में लेकर आने वाली है.  

Advertisement

इसके अलावा आपतो बता दें शाओमी भारत में जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 Pro को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इसे OnePlus 7 सीरीज से मुकाबले के लिए उतारेगी. पिछले काफी दिनों से कंपनी इसे लेकर टीज कर रही हैं. हालांकि अभी तक इसकी लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

हाल ही में कंपनी ने AnTuTu से बेंचमार्क स्कोर ट्वीट किया था और दावा किया था कि Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. इसके अलावा आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में भारत में ट्रिमर को भी लॉन्च किया है. 

Advertisement
Advertisement