scorecardresearch
 

Redmi का पावर बैंक भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, आया टीजर

Xiaomi के इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने अपकमिंग Redmi डिवाइस का एक नया टीजर रिलीज किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये डिवाइस नया पावर बैंक या ब्लूटूथ स्पीकर हो सकता है.

Advertisement
X
Credit- Twitter/ Manu Kumar Jain
Credit- Twitter/ Manu Kumar Jain

Advertisement

Xiaomi के इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने अपकमिंग Redmi डिवाइस का एक नया टीजर रिलीज किया है और इस बार वीडियो टीजर से ये जानकारी मिली है कि ये अपकमिंग डिवाइस शायद फोन नहीं होगा. इस टीजर में डिवाइस का कुछ हिस्सा दिखाया गया है. साथ ही कैप्शन में ज्यादा पावर और फाइन डिजाइन को हाइलाइट किया गया है. इन सब बातों से ऐसा लग रहा है कि भारत में शाओमी द्वारा रेडमी सीरीज के तहत पावर बैंक की लॉन्चिंग की जा रही है. या ये भी हो सकता है कि ये कोई नई कैटेगरी का प्रोडक्ट हो. ये ब्लूटूथ स्पीकर या रेडमीबुक हो सकता है.

मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर अपकमिंग रेडमी डिवाइस का वीडियो टीजर जारी किया है. टीजर के कैप्शन में प्रोडक्ट के बारे में लिखा गया है कि ये स्मूद, चार्मिंग और पावरफुल होगा. साथ ही टैगलाइन भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है 'पावर हैज एक न्यू लुक'. यहां वीडियो टीजर में अपकमिंग डिवाइस का कुछ हिस्सा भी दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर ये समझ आ रहा है कि ये अपकमिंग डिवाइस फोन नहीं होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी

अपकमिंग डिवाइस का जितना हिस्सा वीडियो टीजर में दिखाई दे रहा है उससे ये समझ आ रहा है कि ये पावर बैंक या ब्लूटूथ स्पीकर होगा. अगर ऐसा होता है ये रेडमी इंडिया ब्रांडिंग का पहला स्पीकर या पावरबैंक होगा.

कंपनी ने कुछ पावर बैंक और ब्लूटूथ स्पीकर्स रेडमी ब्रांड के तहत चीन में लॉन्च किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हें भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. मुमकिन ये भी है कि कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए कुछ और प्लान किया हो. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि शाओमी भारत में RedmiBook सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement