scorecardresearch
 

अब ऑर्डर करते ही हाजिर होंगे Xiaomi के प्रोडक्ट्स!

Xiaomi ने भारत में अपने प्रोडक्ट ग्राहकों को तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है. इस नई सेवा के शुरू होने से अब ग्राहकों को कंपनी के प्रोडक्ट्स एक दिन के भीतर ही मिल जाएंगे. इस सेवा के कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Xiaomi ने भारत में अपने प्रोडक्ट ग्राहकों को तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है. इस नई सेवा के शुरू होने से अब ग्राहकों को कंपनी के प्रोडक्ट्स एक दिन के भीतर ही मिल जाएंगे. इस सेवा के कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

इस नई सेवा का नाम एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस रखा गया है. हालांकि शर्त ये होगी कि ऑर्डर Mi.com या ऐप के जरिए प्लेस किया गया हो. फिलहाल इस सेवा का लाभ बेंगलुरू के ग्राहक ही उठा पाएंगे. हाल ही में कंपनी ने भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्हाट्सऐप आधारित सेवा की भी शुरुआत की है.

एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को Mi.com पर जाकर ऑर्डर इंफॉर्मेशन पेज पर एक्सप्रेस डिलीवरी का विकल्प चुनना होगा. वहीं अगर अगर ग्राहक ऐप के जरिए ऑर्डर प्लेस कर रहे हैं तो उन्हें चेकआउट के बाद डिलीवरी सर्विस सेलेक्ट करना होगा. यदि यहां एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस का ऑप्शन नजर आता है तो ग्राहक इसमें टैप कर सकते हैं. इसके बाद केवल कंफर्म बटन दबाना होगा.

Advertisement

ग्राहक ध्यान दें कि एक्सप्रेस डिलीवरी सर्विस का लाभ देने के लिए कंपनी ने कुछ नियम बनाए हैं. पहले तो ग्राहकों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए ऑर्डर 9am और 4:30pm के बीच देना होगा. साथ ही ग्राहक कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी सेलेक्ट नहीं कर पाएंगे. साथ ही ग्राहक चुने हुए प्रोडक्ट्स पर ही इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे और रविवार को डिलीवरी नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement