scorecardresearch
 

शाओमी ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और इयरफोन्स

भारतीय बाजार मे  दूसरी सालगिरह के मौके पर शाओमी ने तीन दिन की सेल लगाई थी. आज कई प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हुए हैं.

Advertisement
X
शाओमी सेल
शाओमी सेल

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओनी ने भारत में दूसरी सालगिरह के मौके पर तीन दिनों की सेल लगाई है. इसके आखिरी दिन यानी 22 जुलाई को कंपनी ने 10,000 mAh Mi पावर बैंक, Mi Capsule इयरफोन्स और Mi इन इयर हेडफोन लॉन्च किए हैं.

कीमतें
10,000mAh Mi Powerbak की कीमत 1,299 रूपये है. इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट और पावर बटन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसके जरिए 3,000mAh की बैट्री वाले Mi Note को 2.1 बार फुल चार्ज किया जा सकता है.

Mi Capsule इयरफोन की कीमत 999 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसमें तीन बटन वाला रिमोट लगा हुआ है और कंपनी ने कहा है कि यह कैप्सूल शेप का बड इसकी खासियत है जो कानों में नहीं चुभेगा. 

Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने इन इयर हेडफोन्स प्रो भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,799 रुपये है. इसमें डुअल आर्मेचर ड्राइवर्सके साथ तीन बटन का अटैच्ड रिमोट दिया गया है.

Mi के ऑनलाइन स्टोर से फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 5 का गोल्ड वैरिएंट भी खरीद सकते हैं. ऑफर क दौरान कई स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर कई छूट भी दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement