scorecardresearch
 

शाओमी ने लॉन्च किया इंटरनेट बेस्ड स्पीकर Mi WiFi/Mi Internet

शाओमी ने एक खास स्पीकर लॉन्च किया है जिसमें वाईफाई के जरिए इंटरनेट से गाने सुन सकते हैं.

Advertisement
X
Mi WiFi Speaker
Mi WiFi Speaker

Advertisement

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी ने एक नया स्पीकर लॉन्च किया है. यह आम स्पीकर नहीं है, बल्कि इसमें इंटरनेट भी यूज किया जा सकेगा. यानी इंटरनेट से सीधे गाने इस स्पीकर में सुन सकते हैं. कंपनी ने इसका नाम Mi WiFi स्पीकर रखा है जिसे Mi Internet स्पीकर भी कह जा सकता है. इसकी कीमत 399 युआन (लगभग 4,000 रुपये) है. इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी.

इसमें 4 स्पीकर्स दिए गए हैं और एक्स्ट्रा बेस के लिए इसमें दो 2.5 इंच के सब वूफर लगाए गए हैं. इसके अलावा इसमें वेंटेड बेस डक्ट टेक्नॉलोजी के जरिए 20 कोर ट्वीटर्स लगाए गए हैं. इसमें वाईफाई के जरिए इंटरनेट चला सकेंगे. इसके लिए आपको वाईफाई 802.11ac मिलता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ भी दिया गया है.

इस स्पीकर में 8GB की इन्बिल्ट मेमोरी भी दी गई है. यानी अगर इंटरनेट न हो फिर भी इसमें स्टोर किए गए म्यूजिक्स को सुन सकते हैं. इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है.

Advertisement

इस स्पीकर को आवाज से भी चला सकते हैं इसके लिए इसमें एक बटन दिया गया है. स्मार्टफोन में एमआई होम ऐप के जरिए भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है. स्पीकर के अलावा यह आपके अलार्म क्लॉक की तरह भी काम करेगा.

कंपनी के मुताबिक इसके डेटाबेस में 20 मिलियन म्यूजिक ट्रैक्स हैं जिसे सर्च किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी चीन में ही म्यूजिक कंपनियों से पार्टनर्शिप भी किया है.

हालांकि यह भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement