चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर ने पहला क्वाडकॉप्टर ड्रोन लॉन्च किया है. दूसरे ड्रोन के मुकाबले Mi Drone की कीमत काफी कम है, इसे 2,999 युआन (30,793 रुपये) में लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत इसमें लगाया गया 360 डिग्री 4K कैमरा है जो 2 किलोमीटर के रेंज से रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है.
Mi स्मार्टफोन ड्रोन के रिमोट कंट्रोल में लगाकर भी चलाया जा सकता है. यानी आप फोन के डिस्प्ले को कैमरे के व्यू फाइंडर के तौर पर यूज कर सकते हैं.
जहां चाहें वहां करा सकते हैं लैंड
इस ड्रोन में 3-Axis स्टेब्लाइजेशन के साथ 12.3 मेगापिकस्ल सोनी का सेंकस लगा है. यह 30 फ्रेम प्रति सेकंड से 3840X2160 पिक्सल के वीडियो और फोटो शूट कर कर सकता है.
इसमें एक खास कंट्रोलर दिया गया है जिसके जरिए इसे उड़ाया और लैंड कराया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक जब इसकी बैट्री खत्म या कंट्रोलर से कनेक्टिविटी खत्म होने लगेगी तो यह खुद वहां लैंड करेगा जहां से इसे उड़ाया गया है. इसके कंट्रोलर में एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है जिसके जरिए आप जहां चाहें इसे लैंड करा सकते हैं.
ये हैं खासियत
यह 720p से ज्यादा रिजोलुशन के वीडियोज को लाइव स्ट्रीम भी कर सकता है.
इसमें 5,100mAh की बैट्री लगी है जिसे बदला जा सकता है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज कर के 27 मिनट तक इस ड्रोन को उड़ाया जा सकता है.
कंपनी के मुताबिक जुलाई के आखिर से इसका बीटा प्रोग्राम शुरू होगा. फिलहाल इसके एक दूसरे वैरिएंट पर भी काम चल रहा है जिसका रेंज 1 किलोमीटर होगा और इससे सस्ता होगा.
फिलहाल यह आम यूजर के लिए बाजार में उपलब्ध कब होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानाकारीन नहीं दी है.