scorecardresearch
 

पहली बार शाओमी ने भारत में लॉन्च की है इंटरनेट सर्विस

चीन में शाओमी सिर्फ प्रोडक्ट के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सर्विस के लिए भी जानी जाती है. इन दो ऐप्स के साथ शाओमी ने भारत में पहली बार अपनी इंटरनेट सर्विस ले कर आई है. शाओमी का दावा है  कि भारत में Mi Music के 7 मिलियन डेली ऐक्टिव यूजर्स हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

चीनी कंपनी शाओमी ने म्यूजिक और वीडियो सर्विस लॉन्च का ऐलान किया है. वैल्यू ऐडेड सर्विस के तहत अब आपको शाओमी के Mi Music, Mi Video और Mi Pop Play सर्विस मिलेगी. Mi Music एक म्यूजिक ऐप है जिसमें आपको गाने मिलेंगे और आप इन्हें स्ट्रीम कर सकते हैं. इसी तरह का ऐप वीडियो के लिए भी है. ये दूसरे म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप जैसा ही है.

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने कहा है, ‘शाओमी सही कीमत पर कस्टमर्स को बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स के साथ हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स देने में विश्वास करती है. हम ऐसा अपने बिजनेस मॉडल की वजह से कर पाते हैं. इन दो ऐप्स के लॉन्च के साथ हम उम्मीद करते हैं कि लाखों शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स इसे यूज करेंगे.’

शाओमी ने भारत के लिए ही डिजाइन किए गए कुछ MIUI फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 13 इंडिक लैंग्वेज का सपोर्ट भी है.

Advertisement

चीन में शाओमी सिर्फ प्रोडक्ट के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सर्विस के लिए भी जानी जाती है. इन दो ऐप्स के साथ शाओमी ने भारत में पहली बार अपनी इंटरनेट सर्विस ले कर आई है. शाओमी का दावा है  कि भारत में Mi Music के 7 मिलियन डेली ऐक्टिव यूजर्स हैं.  

Mi Music भारत में हंगामा म्यूजिक के साथ पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें 10 मिलियन फ्री म्यूजिक ट्रैक्स हैं और 13 इंडिक लैंग्वेज में से आपको चुनने का मौका मिलेगा. यह म्यूजिक सर्विस अनलिमिटेड लाइफटाइम फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग का ऑप्शन देती है जिसमें डिवाइस के लोकल म्यूजिक फाइल्स को सिंक कर सकते हैं.

इस म्यूजिक ऐप में कुछ फीचर्स भी हैं जिसमें डायनेमिक लिरिक्स शामिल है. इसके तहत यूजर्स को केरोके सॉन्ग का अनुभव मिलेगा. यूजर्स हंगामा प्रो के पैकेज के साथ Mi Music के अंदर ऑफलाइन गाने डाउनलोड किया जा सकते हैं. हंगामा प्रो के लिए कस्टमर्स को हर साल 899 रुपये देने होंगे.

 हंगामा डिजिटल मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नीरज रॉय ने इस लॉन्च के दौरान कहा है, ‘हम Mi Music में Hungama Music लॉन्च करके उत्साहित हैं. Mi फैन्स को हम बेहतरीन अनलिमिटेड प्लेलिस्ट और बेस्ट कॉन्टेंट देंगे और इस लॉन्च के साथ हमने आपनी पार्टनर्शिप को एक दूसरे लेवल पर लाया है. आने वाले महीनों में हम इसमें कई दिलचस्प फीचर्स लाने वाले हैं’ 

Advertisement

Mi Video को ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि डिवाइस में सेव वीडियो को भी आप प्ले कर सकते हैं. यह वीडियो ऐप भी हंगामा प्ले आधारित ही है. इसमें SonyLuv और Voot दिया गया है और आने वाले समय में इसमें और भी पार्टनर्स जुड़ेंगे.  फिलहाल Mi Video में 5 लाख घंटों से ज्यादा के कॉन्टेंट दिए गए हैं जिसमें 80 फीसदी फ्री कॉन्टेंट हैं. इस सर्विस के तहत कंपनी 12 वीडियो फॉर्मेट से ज्यादा के कॉन्टेंट देती है और इसमें सबटाइटल, प्राइवेट फोल्डर और मल्टिपल ऑडियो ट्रैक्स का भी ऑप्शन मिलता है. खास बात ये है कि इस वीडियो सर्विस को स्मार्ट टीवी में भी कास्ट किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement