चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने बजट फैबलेट रेडमी नोट 3 के साथ एक नया टैबलैट Mi Pad 2 भी लॉन्च किया है. इंटेल प्रोसेसर वाला यह टैबलेट कंपनी एप्पल के iPad mini जैसा लगता है जिसमें कुछ दमदार फीचर्स भी हैं.
यह कंपनी का पहला डिवाइस है जिसमें इंटेल का प्रोसेसर लगाया गया है. इस टैब में 4 कोर वाला X5 Z8500 एटम प्रोसेसर दिया गया है, यानी एंड्रॉयड में मिलने वाला इंटेल का यह सबसे फास्ट प्रोसेसर है.
7.9 इंच की एचडी स्क्रीन वाला यह टैबलेट दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा जिनमें से एक में 16GB इंटरनल मेमोरी और दूसरा 64GB का होगा. इसकी बैट्री 6,190mAh की है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज कर के 100 घंटों तक लगातार म्यूजिक बजाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C कनेक्टर दिया गया है जिससे यह जल्दी चार्ज होगा.
इस टैब के 16GB वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युवान (10,378 रुपये) जबकि 64GB वैरिएंट की कीमत 1299 चीनी युवान (13,500 रुपये) है. फिलहाल इसकी भारत में उपलब्धता की आधिकारिक जानकारी नहीं है.