चीन की टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन से ही नहीं, बल्कि नए एक्सेसरीज के जरिए लोगों में पैठ बनाना चाहती है. कंपनी ने Mijia प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के तहत भारत में मच्छर भगाने वाला स्मार्ट होम अप्लाइंस लॉन्च किया है. इसकी कीमत 29 युआन (लगभग 290 रुपये) है.
यह इलेक्ट्रिक मॉस्क्यूटो रेपेलेंट काफी हैंडी है और सस्ता भी, जिसे आप जहां चाहे आसानी से ले जा सकते हैं. देखने में यह पोर्टेबल स्पीकर जैसा लगता है, लेकिन साइज में उससे छोटा है. इसमें मच्छर भगाने के लिए 90 डिग्री का मैट लगाया गया है. यूजर्स इसे माइक्रो यूएसबी के जरिए इसे पावर बैंक में लगा कर मच्छर भगा सकते हैं.
कंपनी का दावा है कि इसे शाओमी के 10,000mAh के पावर बैंक से कनेक्ट करके लगातार 15.7 घंटों तक मच्छर भगाया जा सकता है. 20,000mAh के पावर बैंक से इसे 28.2 घंटे तक चलाया जा सकता है.
इसका वजन सिर्फ 25 ग्राम है और इसका डायमेंशन 46.8mm X 20.5mm है . फिलहाल इसे सिर्फ चीन में ही खरीदा जा सकता है और भारत में इसे कब लाया जाएगा इसकी जानाकारी नहीं दी गई है.