scorecardresearch
 

Xiaomi ने एसडी कार्ड स्लॉट और इन्बिल्ट माइक्रोफोन के साथ लॉन्च किया पोर्टेबल स्पीकर

शाओमी ने अपने फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Mi 4C के साथ एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किया है. इस स्पीकर की कीमत 199 युआन (2,060 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
X
Xiaomi Portable Speaker
Xiaomi Portable Speaker

शाओमी ने अपने फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Mi 4C के साथ एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किया है. इस स्पीकर की कीमत 199 युआन (2,060 रुपये) रखी गई है.

इस स्पीकर की खासियत यह है कि इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर भी गाने सुन सकते हैं. इस बजट के पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर के लिए बेशक यह एक बेहतरीन फीचर है. वहीं इस स्पीकर में इन्बिल्ट माइक्रोफोन भी लगा है.

अगर आप स्पीकर को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर के गाने सुन रहे हैं और कोई कॉल आ रही है तो इन्बिल्ट माइक्रोफोन के जरिए अाप आराम से बात कर सकते हैं.

इस स्पीकर में 1,500 mAh की बैट्री लगी है. शाओमी का दावा है कि इसकी दमदार बैट्री 8 घंटे तक का बैकअप देगी. यानी आप 8 घंटे तक स्पीकर को बिना चार्ज किए गाने सुन सकते हैं. इस स्पीकर की बॉडी एल्युमिनियम की बनी है जो इसे देखने में शानदार बनाती है. यह स्पीकर ब्लू, गोल्ड और पिंक कलर में उपलब्ध है.

फिलहाल इस स्पीकर के भारत में लॉन्च होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है पर उम्मीद की जा रही है कि Mi 4C के साथ इस स्पीकर को भी अपने यहां लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement