चीन की मशहूर कंपनी शाओमी ने भारत में 249 रुपये में पोर्टेबल USB फैन लॉन्च किया है. Mi USB फैन भी कंपनी के दूसरे एक्सेसरीज की तरह ही सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा.
इस फैन की कीमत 249 रुपये है, पर कंपनी इसके लिए 50 रुपये का शिपिंग चार्ज भी लेगी जिसके बाद यह आपको 299 रुपये का मिलेगा.
यह USB फैन सिलिकॉन का बना है और इसमें फ्लैक्सिबल फ्रेम लगा है जिसे अलग किया जा सकता है, साथ ही आप इसे आसानी किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया माइक वाला स्पीकर
इस फैन में स्टैंडर्ड USB पोर्ट है जिसे किसी भी लैपटॉप, कंप्यूटर या पावर बैंक में लगा कर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. गौरतलब है कि कंपनी ने इससे पहले ऐसा ही Mi LED लॉन्च किया था.
कंपनी के मुताबिक यह फैन सिर्फ 25.8db में काम करेगा, यानी यह काफी इसकी आवाज बहुत कम होगी. साथ ही इस फैन को शाओमी के 16000mAh के पावरबैंक में लगा कर 62 घंटे तक चलाया जा सकेगा.