चीनी टेक्नॉलोजी कंपनी शाओमी ने भारत में एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च किया है. Mi VR Play की कीमत 999 रुपये है और यह 20 दिसंबर से मिलना शुरू होगा. इसे सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदा जा सकेगा.
दिलचस्प बात यह है कि इसे अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था जहां इसे ऑफर के तहत 1 युआन (10 रुपये) में बेचा जा रहा था. अगर आपने गूगल कार्डबोर्ड यूज किया है तो ये भी उसी के कॉन्सेप्ट पर काम करता है. अभी हाल ही में गूगल ने डेड्रीम नाम का वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च किया है.
डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में यह प्रीमियम लगता है. इसे Lycra से बूनाया गया है और जिपर डिजाइन वाला है. इसमें स्मार्टफोन लगाने का स्लॉट दिया गया है जिससे डिवाइस गिरेगी नहीं. लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा है कि यह 4.7 इंच से 5.7 इंच के सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है यानी उसमें वैसे स्मार्टफोन लगाए जा सकेंगे.
इस वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का वजन 208.7 ग्राम है और यह 91mm मोटा है. इसमें साधारण कॉम्पोनेंट्स यूज किए गए हैं. यूजर्स इसके जरिए 360 डिग्री YouTube वीडियो देख सकते हैं या कंपनी के लाइव स्ट्रीम को इसके जरिए देख सकते हैं.
जानिए क्या है वर्चुअल रिललिटी हेडसेट
अगर आपको वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के बारे में नहीं पता तो बता दें कि यह एक हेडसेट है जिसे आप कान में नहीं बल्कि आंखों के सामने पहनते हैं. इस हेडसेट में आप अपने स्मार्टफोन को फिट करके वर्चुअल रियलिटी या फिर 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं. आप इसे लगाएंगे और कोई 360 डिग्री वीडियो देखेंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप उस वीडियो का हिस्सा हैं. यह काफी दिलचस्प होता है.