Xiaomi ने अपने सेकेंड जेनरेशन फिटनेस ट्रैकर Mi Band 2 को भारत में सितंबर 2016 में लॉन्च किया था. खबर ये भी है कि इसका अगला मॉडल जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस बीच चीनी कंपनी का ये डिवाइस भारत में फिर से स्टॉक में लौट आया है और इस बार इसकी कीमत में कटौती की गई है.
इस बैंड की वास्तविक कीमत 1,999 रुपये थी जो अब घटकर 1,799 रुपये हो गई है. इच्छुक ग्राहक शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. याद के तौर पर बता दें ओरिजनल Mi Band को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था. तब इसकी कीमत भारत में 999 रुपये रखी गई थी. इसके बाद Mi Band 2 को सबसे पहले जून 2016 में चीन में लॉन्च किया गया था.
कीमत में कटौती की जानकारी शाओमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिया है. Mi Band 2 फिटनेस ट्रैकर की सबसे बड़ी खूबी 0.42-इंच Oled डिस्प्ले है जो टाइम, स्टेप्स और हार्ट रेट काउंट दिखाता है. वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिए ये बैंड स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है. इसमें भी पुराने Mi Band की तरह यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स, एलार्म और फोन के नोटिफिकेशन मिलेंगे.Mi fans! We heard you! The much-awaited #MiBand2 is back in stock.
Grab one now - https://t.co/ISnMOIQnh0 pic.twitter.com/LqfyUTpapC
— Mi India (@XiaomiIndia) February 27, 2018Advertisement
0.42 इंच ओलेड स्क्रीन वाले इस बैंड में 70mAh की बैटरी दी गई है जो 20 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है और यह वॉटर रेजिसटेंट भी है. कंपनी के मुताबिक इसका वजन सिर्फ 7 ग्राम है और इसे यूजर कम्फर्ट के लिए इसमें स्क्रिन फ्रेंडली थर्मोप्लास्टिक इलास्टॉर्मस मैटेरियल यूज किया गया है. इसे चार कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और ग्रीन में खरीदा जा सकता है.