scorecardresearch
 

Xiaomi का नया ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च, कीमत 799 रुपये

शाओमी ने भारत में अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 799 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Mi Bluetooth Speaker 2
Mi Bluetooth Speaker 2

Advertisement

पिछले महीने भारत में ढेर सारे स्मार्ट होम गैजेट्स उतारने के बाद Xiaomi ने बिना किसी शोर-शराबे के Mi Compact Bluetooth Speaker 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस लेटेस्ट स्पीकर को कॉम्पैक्ट और वाइब्रेंट डिजाइन वाला बनाया गया है.

स्पीकर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 80 प्रतिशत तक वॉल्यूम लेवल पर 6 घंटे तक चलेगी. साथ ही इसमें हैंड्स-फ्री कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है. Xiaomi Mi Bluetooth Speaker 2 की कीमत भारत में 799 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन में Mi.com से खरीद सकते हैं.

इस स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 10 मीटर की रेंज के साथ ब्लूटूथ v4.2 दिया गया है. इस पोर्टेबल स्पीकर की ऑडियो फ्रिक्वेंसी रेंज 200Hz से 18kHz है. इसकी 3.7V 480mAh लिथियम बैटरी को माइक्रो-USB पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement

इस स्पीकर में कंट्रोल्स के लिए सिंगल फिजिकल बटन दिया गया है. बटन को दबाकर 2 सेकेंड के लिए होल्ड करने से स्पीकर ऑन या ऑफ होता है. वहीं शॉर्ट टाइम के लिए प्रेस करने से प्ले/स्टॉप और फोन कॉल ऐक्सेप्ट होता है. इसी तरह 1 सेकेंड के लिए दबाकर रखने से फोन कॉल रिजेक्ट हो जाएगा और पावर ऑफ भी हो जाएगा. इसी तरह 6 सेकेंड तक बटन को दबाकर रखने से स्पीकर रिस्टोर हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement