scorecardresearch
 

दिल्ली में खुला Xiaomi एक्सपीरिएंस स्टोर, दिखेंगे दिलचस्प प्रोडक्ट्स

कनॉट प्लेस स्थित इस Mi Home स्टोर में कई दिलचस्प प्रोडक्ट्स हैं. इनमें शाओमी का इलेक्ट्रिक स्कूटर, राइस कूकर, स्मार्ट स्केल, थर्मोस्टैट इलेक्ट्रिक कैटल सहित लैपटॉप्स और वॉटर प्यूरिफायर शामिल हैं.

Advertisement
X
Mi Home एक्सपीरिएंस स्टोर में Mi Robot Builder
Mi Home एक्सपीरिएंस स्टोर में Mi Robot Builder

Advertisement

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने दिल्ली में पहले एक्सपीरिएंस स्टोर की शुरुआत की है. यहां शाओमी के वो प्रोडक्ट्स होंगे जो भारत में उपलब्ध नहीं हैं. इसे आप देख सकेंगे, यूज करके अनुभव ले सकेंगे लेकिन खरीद नहीं सकेंगे. हालांकि कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स हैं जो भारत में मिलेंगे जिनमें एयर प्यूरिफायर, स्मार्टफोन्स और पावरबैंक जैसे प्रोडक्ट्स हैं. 

कनॉट प्लेस स्थित इस Mi Home स्टोर में कई दिलचस्प प्रोडक्ट्स हैं. इनमें शाओमी का इलेक्ट्रिक स्कूटर, राइस कूकर, स्मार्ट स्केल, थर्मोस्टैट इलेक्ट्रिक कैटल सहित लैपटॉप्स और वॉटर प्यूरिफायर शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक MI Home एक्सपीरिएंस स्टोर में यूजर्स एक ही जगह शाओमी के अलग अलग स्मार्ट प्रोडक्ट्स यूज कर सकते हैं और अनुभव ले सकते हैं.

दिल्ली में Mi Home एक्सपीरिएंस स्टोर लॉन्च के मौके पर शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु जैन ने कहा है, ‘हम नेशनल कैपिटल में पहले शाओमी एक्सपीरिएंस स्टोर की शुरुआत करके उत्साहित हैं. Mi Home एक्सपीरिएंस स्टोर हमारे लिए एक मौका है जिसके जरिए हम कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स दिखाएंगे और उनका फीडबैक नोट करेंगे.’

Advertisement

शाओमी के प्रोडक्ट मैनेजर सुदीप साहू ने इस दौरान कहा कि इस स्टोर में मिले फीडबैक से हमें भारत अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाने में मदद मिलेगी. हलांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि कौन से प्रोडक्ट भारत आएंगे. यह एक्सपीरिएंस स्टोर 2000 स्कॉयर फिट का है. मनु जैन ने ट्वीट में लिखा है कि ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं यहां जो भारत में लॉन्च हुए नहीं हैं. इस ट्वीट से लगता है कि यहां दिखाए गए प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए जाएंगे.

ये प्रोडक्ट्स हैं जो भारत में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन आप इस स्टोर में देख सकेंगे यूज कर सकेंगे

Mi Home Thermostat electric kettle

Mi Rice cooker

Mi Smart Scale

Mi Water Purifier

Mi Robot Vacuum cleaner

Mi Pen

Mi VR

Mi Smart toothbrush

Mi Electric scooter

फिलहाल दिल्ली के अलावा दो Mi Home एक्सपीरिएंस स्टोर चेन्नई और मुंबई में है. इसके अलावा भारत में 36 Mi Home स्टोर हैं. कंपनी का प्लान है कि 2018 के आखिर तक देश भर में 100 Mi Home स्टोर ओपन किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement