scorecardresearch
 

Xiaomi न्यू ईयर सेल शुरू, पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर ₹3 हजार तक की छूट

Xioami ने आज यानी 13 जनवरी से Mi होम न्यू ईयर बोनांजा सेल की शुरुआत की है. ये सेल केवल ऑफलाइन जारी रहेगा. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और एसेसीरीज पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी Mi होम पर जाकर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Xioami ने आज यानी 13 जनवरी से Mi होम न्यू ईयर बोनांजा सेल की शुरुआत की है. ये सेल केवल ऑफलाइन जारी रहेगा. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और एसेसीरीज पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी Mi होम पर जाकर प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

ये शॉपिंग इवेंट 6 शहरों के 17 Mi होम पर 13 जनवरी 2018 से लेकर 21 जनवरी 2018 तक जारी रहेगा. सेल के दौरान शाओमी के पॉपुलर स्मार्टफोन्स जैसे Xiaomi Mi Mix 2, Redmi Note 4 और Mi A1 पर डिस्काउंट दिए जाएंगे.  Xiaomi का Mi Mix 2 3,000 रुपये की कटौती के साथ 35,999  रुपये की जगह 32,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

इसी तरह Mi A1 13,999 रुपये की जगह 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये की कीमत उपलब्ध होगा.  Mi Max 2 (4GB रैम+32GB स्टोरेज) 12,999 रुपये में और 64GB वैरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Xiaomi Redmi Note 4 का प्रीमियम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसकी वास्तविक कीमत 11,999 रुपये है.

Advertisement

बजट स्मार्टफोन Redmi 4 की बात करें तो ये 500 रुपये की कटौती के साथ 8,499 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा शाओमी अपने पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. Xiaomi Mi In-ear Headphones Pro HD 1,999 रुपये की जगह ऑफर  में 1,699 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

इसी तरह ग्राहकों को कुछ महीने पहले लॉन्च हुआ Mi VR Play 2 1,099 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा. Mi Bluetooth Basic 2 स्पीकर 200 रुपये की छूट के बाद 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement