scorecardresearch
 

8-इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi का Mi Pad 4 लॉन्च, जानें खूबियां

Xiaomi Mi Pad 4 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसे चीन में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. Mi Pad 4 को केवल Wi-Fi और Wi-Fi + LTE डिस्प्ले दोनों वेरिएंट में उतारा गया है.

Advertisement
X
Mi Pad 4
Mi Pad 4

Advertisement

Xiaomi Mi Pad 4 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसे चीन में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 6 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. Mi Pad 4 को केवल Wi-Fi और Wi-Fi + LTE डिस्प्ले दोनों वेरिएंट में उतारा गया है.

कंपनी ने Mi Pad 4 के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 11,500 रुपये) (Wi-Fi वर्जन), 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,399 (लगभग 14,600 रुपये) (Wi-Fi वर्जन) और  4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,499 (लगभग 15,600 रुपये) (Wi-Fi + LTE वर्जन) रखी है. ये ग्राहकों के लिए ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Xiaomi Mi Pad 4 के स्पेसिफिकेशन्स

Mi Pad एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर चलता है. इसमें 16:10 रेश्यो के साथ 8-इंच फुल-HD (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB या 4GB रैम के साथ 2.2GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

इस टैबलेट के रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां HDR का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. कंपनी ने इस टैब में AI फेस अनलॉक फीचर भी दिया है. इस टैब की 32GB या 64GB इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE (सिंगल नैनो-सिम), Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac (डुअल-बैंड 2.45GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है. GPS और A-GPS के विकल्प केवल LTE पर उपलब्ध हैं. इस टैब की बैटरी 6000mAh की है.

Advertisement
Advertisement