चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में हाल ही में Sunglass लॉन्च किया था. स्मार्ट बल्ब और शू भी लॉन्च किए गए हैं. अब कंपनी भारत में Mi Rechargeable LED Lamp लेकर आई है. शुरुआत में कंपनी ने भारत में सिर्फ स्मार्टफोन पर फोकस रखा, लेकिन अब कंपनी ने स्ट्रैटिजी में बदलाव किया है. अब स्मार्टफोन के साथ साथ दूसरे प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च किए जाते हैं.
17 जुलाई को कंपनी भारत में Redmi K20 Pro, Redmi K20 लॉन्च कर रही है और इससे ठीक एक दिन पहले कंपनी ने भारत के लिए Mi Rechargeable LED lamp का ऐलान किया है. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है, लेकिन इसे 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से क्राउडफंडिंग के लिए वेबसाइट पर लगाया जाएगा. इसी दिन कंपनी इसकी कीमत का भी ऐलान कर सकती है.
Mi Rechargeable LED Lamp के साथ कंपनी ने पांच दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया है. कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी काफी पावरफुल है. Mi Rechargeable Lamp में तीन ब्राइटनेस लेवल दिए गए हैं. ये पोर्टेबल लैंप है और इसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि ये इमरजेंसी लाइट के तौर पर यूज किया जा सकता है.
गौरतलब है कि Xiaomi भारत में अपनी पांचवी सालगिरह मना रही है और इस प्रॉडक्ट को इसी के तहत पेश किया गया है. कुछ ही दिन पहले कंपनी ने भारत में Redmi 7A लॉन्च किया है जो एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसके बाद कंपनी Mi Trimmer और Truck Builder लॉन्च किए हैं. Xiaomi ने Wireless Headphones भी लॉन्च किए हैं जो कंपनी की तरफ से भारत में पहला वायरलेस हेडफोन्स हैं. इसकी कीमत कंपनी 1799 रुपये रखी है.