scorecardresearch
 

Xiaomi Mi Trimmer कल भारत में होगा लॉन्च, ये होंगी खासियत

Xiaomi Mi Trimmer कल भारत में लॉन्च होगा. कंपनी ने कई दावे किए हैं. हाल ही में कंपनी ने भारत में Mi Shoe भी लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Xiaomi Mi Trimmer Teaser
Xiaomi Mi Trimmer Teaser

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi अब धीरे धीरे भारत में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में कंपनी स्मार्ट लाइट, सन ग्लास, शूज और लगेज लॉन्च किए हैं. अब कंपनी अपने प्रोडक्ट का विस्तार करते हुए ट्रिमर लॉन्च करने की तैयारी में है.

25 जून यानी कल, शाओमी भारत में अपने पहला ग्रुमिंग प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने एक पोस्ट में एक बॉक्स के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और लोगों से आने वाला प्रोडक्ट गेस करने को कहा है. हालांकि यह अब साफ हो चुका है कि ये Trimmer for Men है. एक टीजर जारी किया गया है जिसमें एक दाढ़ी वाले शख्स की फोटो है और यहां लिखा है Made for modern man.

भारत में स्मार्टफोन के अलावा भी शाओमी के दूसरे प्रोडक्ट्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं. हाल ही में लॉन्च हुए Mi Shoe को भी कस्टमर्स से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. शायद यही वजह है कि कंपनी अब दूसरे प्रोडक्ट्स भी बारत ला रही है.

Advertisement

Xiaomi के टीजर के मनताबिक Mi Trimmer में नेक्स्ट जेनेरेशन स्टाइलिंग टूल्स दिए जाएंगे. कंपनी ने दावा किया है कि Mi Trimmer को परफेक्शन के लिए बनाया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि इसमें फीचर्स ऐसे होंगे जो पहले नहीं दिए गए हैं. इसमें अल्ट्रा पावरफुल परफॉरमेंस का भी ऑप्शन दिया जाएगा.

Xiaomi Mi Trimmer की कीमत पॉकेट फ्रंडली होने की उम्मीद है और कंपनी इसलिए भी जानी जाती है. भारत में फिलहाल फिलिप्स के ट्रिमर पॉपुलर हैं और इनकी कीमत भी बजट है. देखने दिलचस्प होगा कंपनी इस Mi Trimmer में क्या खास फीचर्स देती है और इसे दूसरे ट्रेडिशनल ट्रिमर से अलग कैसे बनाय जाता है.

Advertisement
Advertisement