scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया 75 इंच का स्मार्ट TV, जानें खूबियां

शाओमी ने चीन में Mi TV 4 के नए 75-इंच वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. चीनी कंपनी ने सबसे पहले CES 2017 में  Mi TV 4 सीरीज को लॉन्च किया था, तब 49,55 और 65 इंच वाले मॉडलों को पेश किया गया था. इस साल फरवरी में कंपनी ने Mi TV 4 के 55 इंच वाले वेरिएंट को पेश किया था.

Advertisement
X
Mi TV 4 75-Inch
Mi TV 4 75-Inch

Advertisement

शाओमी ने चीन में Mi TV 4 के नए 75-इंच वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. चीनी कंपनी ने सबसे पहले CES 2017 में  Mi TV 4 सीरीज को लॉन्च किया था, तब 49, 55 और 65 इंच वाले मॉडलों को पेश किया गया था. इस साल फरवरी में कंपनी ने Mi TV 4 के 55 इंच वाले वेरिएंट को पेश किया था.

Xiaomi Mi TV 4 75-इंच वेरिएंट की बात करें तो 10 जून से चीन में इसकी बिक्री की जाएगी. कंपनी ने इसकी कीमत CNY 8,999 (लगभग 95,000 रुपये) रखी है. ये ग्राहकों के लिए केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा. पुराने मॉडलों की तरह ही 75-इंच Mi TV 4 भी अल्ट्रा-थिन है और इसमें शाओमी का AI वॉयस असिस्टेंट दिया गया है.

खास फीचर के तौर पर इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ 4K HDR Ultra HD (3840x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 2GB रैम, 1.8GHz 64-बिट ARM-A53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर, Mali-T830 और डॉल्बी ऑडियो मौजूद है. Mi TV 4 के इस मॉडल की एक और खास बात ये है कि ये महज 11.4mm तक पतला है. इसमें 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पैचवॉल इंटरफेस दिया गया है और इसमें प्रीपेड ऐप्स और फीचर्स मौजूद हैं.

Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें तीन HDMI पोर्ट्स, एक AV पोर्ट, दो USB पोर्ट्स, एक इथरनेट पोर्ट, S/PDIF, Wi-Fi और ब्लूटथ का सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इसमें ऑडियो के लिए 8W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement